Advertisement
बेटी की शादी को निकाले गये 50 हजार लूट लिये
पटना : परिवहन विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी अशोक पासवान के साथ सोमवार को 50 हजार रुपये की लूट हो गयी. वह अपनी पत्नी के साथ पीएफ के 50 हजार रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे. अशोक सिनेमा के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उनका बैग लूट लिया. वह बेटी की शादी की तैयारी […]
पटना : परिवहन विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी अशोक पासवान के साथ सोमवार को 50 हजार रुपये की लूट हो गयी. वह अपनी पत्नी के साथ पीएफ के 50 हजार रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे. अशोक सिनेमा के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उनका बैग लूट लिया. वह बेटी की शादी की तैयारी कर रहे थे. इस लूट की घटना ने उन्हें मुश्किल में डाल दी है.
दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के कमला नेहरू नगर के रहनेवाले अशोक पासवान परिवहन विभाग से रिटायर्ड हो चुके हैं. वह अपनी बेटी की शादी पक्की की है. अगले माह शादी होनेवाली है. सोमवार को वह गांधी मैदान बैंक गये थे.
साथ में उनकी पत्नी थी. वहां उन्होंने अपने खाते से 50 हजार रुपये निकाला और सिटी बस से घर आ रहे थे. वह अशोक सिनेमा के पास उतरे. यह दंपती पैसा लेकर घर जा रहा था कि पीछे से आये बाइक सवार ने उनका बैग उड़ा दिया. उन्होंने कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा. छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement