लूट और डकैती गैंग के पांच अपराधी गिरफ्तार

पटना : लूट व डकैती करनेवाला अंतरराज्यीय गैंग पटना में पकड़ा गया है. गैंग के पांच सदस्यों को फुलवारीशरीफ पुलिस ने आरके नगर मैदान से गिरफ्तार किया है. इनसे हुए पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये लोग पटना की सड़कों पर लूटपाट करते हैं और लूट के माल को दूसरे राज्यों के महानगराें में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 6:23 AM
पटना : लूट व डकैती करनेवाला अंतरराज्यीय गैंग पटना में पकड़ा गया है. गैंग के पांच सदस्यों को फुलवारीशरीफ पुलिस ने आरके नगर मैदान से गिरफ्तार किया है. इनसे हुए पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये लोग पटना की सड़कों पर लूटपाट करते हैं और लूट के माल को दूसरे राज्यों के महानगराें में दलालों के माध्यम से बेच देते हैं.
इस गैंग का नेटवर्क महाराष्ट्र, ओडिशा, गुजरात, इलाहाबाद और दिल्ली तक हैं. पुलिस अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए दूसरे राज्यों में जायेगी. एसएसपी मनु महाराज के आॅपरेशन विश्वास के तहत पुलिस टीम लूट-डकैती करनेवाले गैंग की खोजबीन में लगी थी.
इसी दौरान फुलवारीशरीफ पुलिस को पता चला कि कुछ अपराधी आरके नगर मैदान में मौजूद हैं, तो उनकी घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. पकड़े गये अपराधियों में अरुण, रणधीर, बंटी, किशोर व संजय कुमार शामिल हैं. इनके पास से दो पिस्टल, दो कारतूस, दो चाकू, लूट-चोरी के आभूषण बरामद किये गये हैं.
पटना : शातिर अपराधी पिंकू जायसवाल को दानापुर पुलिस ने दानापुर तकिया पर से गिरफ्तार किया है. वह डबल मर्डर केस में फरार चल रहा था और कोर्ट में चल रहे केस के ट्रायल में गवाही देनेवाले तथा अभियोग पंजीकृत करानेवाले लोगों को जान से मारने की धमकी देता था.
इस शिकायत पर पटना पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी थी. कल पिंकू को गिरफ्तार कर लिया गया. दानापुर के गुरुद्वारा रोड निवासी पिंकू जायसवाल पर हत्या और हत्या के प्रयास के दानापुर में पांच और धनरूआ थाने में छह मामले दर्ज हैं. वह काफी दिन से फरार चल रहा था. पिंकू पिछले साल हुए डबल मर्डर केस में भी आरोपित है और बेऊर जेल में बंद रंजीत उर्फ कालिया का गुर्गा है.

Next Article

Exit mobile version