बिहारशरीफ ने ग्रीनफील्ड का प्रस्ताव वापस लिया

पटना. बिहारशरीफ ने अपनी स्मार्ट सिटी को ग्रीनफील्ड के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव वापस ले लिया है. ग्रीनफील्ड के रूप में शहर को स्मार्टसिटी बनाने के लिए 500 एकड़ से अधिक जमीन का अधिग्रहण करना पड़ता और और इसका खर्च भी अधिक होता. मुजफ्फरपुर में चल रहा जनभागीदारी अभियान वहीं, मुजफ्फरपुर नगर निगम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 6:27 AM
पटना. बिहारशरीफ ने अपनी स्मार्ट सिटी को ग्रीनफील्ड के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव वापस ले लिया है. ग्रीनफील्ड के रूप में शहर को स्मार्टसिटी बनाने के लिए 500 एकड़ से अधिक जमीन का अधिग्रहण करना पड़ता और और इसका खर्च भी अधिक होता.
मुजफ्फरपुर में चल रहा जनभागीदारी अभियान
वहीं, मुजफ्फरपुर नगर निगम ने जनभागीदारी का अभियान जारी किया है. इसमें नागरिक ऑनलाइन व सोशल मीडिया के माध्यम से शहर के लिए वोटिंग कर रहे हैं. भारत सरकार द्वारा तैयार किये गये स्मार्ट सिटी के वेबपोर्टल पर जनता वोटिंग कर रही है. हर शहर के डाटा का सर्वे किया जा रहा है.
एसपीवी गठन के बाद ही केंद्र से मिलेगी राशि
दूसरे दौर के स्मार्ट सिटी के चयन में बिहार से भागलपुर का चयन हुआ था. इसने सभी मानकों को पूरा कर लिया है. हालांकि, स्मार्ट सिटी के रूप में शहर को विकसित करने के लिए अभी भागलपुर नगर निगम द्वारा स्पेशल पर्पज वेहिकल (एसपीवी) का गठन नहीं हुआ है.
हर स्मार्ट सिटी के विकास की जिम्मेवारी एसपीवी पर होती है. इसके गठन के बाद ही केंद्र सरकार द्वारा राशि जारी की जायेगी. स्मार्ट सिटी प्रस्ताव को लेकर केंद्र सरकार ने 10 जून को बुलाया है. विशेषज्ञों के सुझावों के अनुसार फिर से प्रस्ताव में संशोधन कर 30 जून तक भेज दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version