डायरिया के मरीज फिर बढ़े, दवा-इंजेक्शन खत्म

पीएमसीएच में तीन दिनों में नौ मरीज डायरिया के हुए भरती पटना : यरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. अकेले पीएमसीएच में पिछले तीन दिनों में डायरिया के नौ मरीजों को भरती किया गया है. इनमें से छह मरीज 10 साल से कम उम्र के हैं. इनमें कुछ बच्चा वार्ड तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 6:28 AM
पीएमसीएच में तीन दिनों में नौ मरीज डायरिया के हुए भरती
पटना : यरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. अकेले पीएमसीएच में पिछले तीन दिनों में डायरिया के नौ मरीजों को भरती किया गया है. इनमें से छह मरीज 10 साल से कम उम्र के हैं. इनमें कुछ बच्चा वार्ड तो कुछ टाटा वार्ड में भरती किये गये हैं. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि फिर से ऊमस ओर गरमी बढ़ने के कारण डायरिया व उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.
एक ओर जहां डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही वहीं दूसरी ओर पीएमसीएच में इसके इलाज में काम आनेवाली दवाएं खत्म हो चुकी हैं. इतना ही नहीं डीडीटी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो शहर के कुछ इलाके में पिछले महीने डीडीटी का छिड़काव किया गया था. लेकिन, कई इलाकों में छिड़काव बंद है. सिविल सर्जन डॉ जीएस सिंह ने कहा कि सभी पीएचसी में अलर्ट घोषित कर दिया गया है और दवा आदि की व्यवस्था रखने का आदेश दिया गया है. छिड़काव भी जल्द होगा.

Next Article

Exit mobile version