छुप नहीं पायेंगे अपराधी : डीजीपी

पटना : राज्य में कोई भी अपराधी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देकर कहीं दूसरी जगह भागने पर भी बच नहीं सकता है. बिहार से बाहर यूपी, झारखंड समेत अन्य किसी दूसरे राज्य के अलावा पड़ोसी देश नेपाल भागने पर भी वे पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं सकते हैं. ये बातें डीजीपी पीके ठाकुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 6:33 AM
पटना : राज्य में कोई भी अपराधी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देकर कहीं दूसरी जगह भागने पर भी बच नहीं सकता है. बिहार से बाहर यूपी, झारखंड समेत अन्य किसी दूसरे राज्य के अलावा पड़ोसी देश नेपाल भागने पर भी वे पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं सकते हैं. ये बातें डीजीपी पीके ठाकुर ने सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. इस मौके पर अपहृत व्यापारी के भाई बिहार पुलिस का धन्यवाद करने के लिए नेपाल से आये हुए थे.
उन्होंने राज्य से अपराधियों का सफाया करने की बात पूरी दृढ़ता से दोहराते हुए कहा कि हाल में नेपाल से अपहरण किये गये जाने-माने व्यवसायी केडिया ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक सुरेश केडिया के मामले को जल्द ही अंजाम कर पहुंचा दिया जायेगा. इस अपहरण कांड में एक ही गिरोह शामिल है, जिसमें बिहार और नेपाल दोनों तरफ के लोग शामिल थे और पूरी सोची-समझी साजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
उन्होंने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने और अपराध को नियंत्रित करने के लिए जेलों में लगातार छापेमारी की जा रही है. जेलों में अपराधियों को चिन्हित करके लगातार सर्च चलाये जा रहे हैं.
मोबाइल फोन के प्रयोग को जेल में पूरी तरह से प्रतिबंधित करने पर खासतौर से ध्यान दिया जा रहा है. ‘जैमर’ का प्रयोग करना इसके लिए उपर्युक्त नहीं होता है. क्योंकि इससे जेल और आसपास के इलाकों में भी मोबाइल नेटवर्क प्रभावित हो जाता है. जेल में किसी आपात या जरूरी स्थिति की सूचना देने में भी इससे समस्या उत्पन्न हो जाती है.
डीजीपी ने बताया कि सीवान में पत्रकार हत्याकांड मामले को अभी तक सीबीआइ ने टेकओवर नहीं किया है. जबकि सीबीआइ इस केस को अपने पास नहीं लेती है, तब तक बिहार पुलिस अपनी जांच जारी रख सकती है.
अब तक हुई जांच में मुख्य शूटर समेत अन्य कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आगे की जांच अभी चल रही है, जल्द ही कई महत्वपूर्ण बातों का खुलासा होगा.

Next Article

Exit mobile version