पटना : बेटी ने सिपाही पिता अजीत कुमार बोदरा को ताड़ी पीने से रोका, तो आक्रोशित आरक्षी ने राइफल से खुद को गोली मार कर जान दे दी. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के सादिकपुर पुलिस चौकी की है. अजीत इसी चौकी में तैनात था. सूचना पर डीएसपी हरि मोहन शुक्ला घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जानकारी ली. एफएसएल टीम भी जांच की. वहीं सिटी एसपी पूर्व सयाली धूरत ने बताया कि मृतक आरक्षी डिप्रेशन में था. अजीत झारखंड के चाईबासा का रहने वाला था.
बेटी ने छीन ली थी ताड़ी की बोतल
सिपाही की बेटी सुनीता के मुताबिक पिताजी दो बोतल ताड़ी लेकर आये थे. इसमें एक बोतल ताड़ी उन्होंने पी ली. दूसरी बोतल छीनकर मैंने छिपा दी. इसी से आक्रोशित होकर उन्होंने घटना को अंजाम दिया. बेटी ने बताया कि बक्से में रखी राइफल पिताजी ने निकाली और पैर से दबा कर गोली गले में मार ली. मृतक अजीत का आरक्षी संख्या 3407 था. वहीं बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के सुभाष यादव ने बताया कि सरकार के नियमानुसार लाभ दिया जायेगा. तत्काल एसोसिएशन साढ़े सात हजार की राशि आश्रितों को देगा. दाह संस्कार कहां होगा, परिवार के लोग तय करेंगे.
पिता के पास ही रहती थी बेटी सुनीता
सिपाही अजीत की पुत्री सुनीता अपने दो बच्चों के साथ पिता के पास ही पुलिस चौकी में रहती थी. दरअसल उसके पति ने उसे छोड़ दिया है. सुनीता ने बताया कि उसकी मां जामवी देवी की मौत के बाद पिता ने दूसरी शादी रचा ली थी. सौतेली मां मुगरी देवी रांची में अपने दो बच्चों के साथ रहती है, जबकि उसके दो छोटे भाई हैं. इसमें एक भाई विकास कुमार बोदरा आर्मी में है, जबकि छोटा भाई आकाश इंटर का छात्र है और वह चाईबासा में रहता है.