नीतीश, ममता पर उमा भारती के बयान का सुशील मोदी ने किया समर्थन
पटना : बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने केंद्रीय मंत्री उमा भारती के उस बयान का आज समर्थन किया कि ममता बनर्जी और नीतीश कुमार जैसे क्षेत्रीय क्षत्रप भाजपा तथा आरएसएस के समर्थन से राजनीतिक परिदृश्य पर उभरे. सुशील मोदी ने यहां अपने जनता दरबार कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं […]
पटना : बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने केंद्रीय मंत्री उमा भारती के उस बयान का आज समर्थन किया कि ममता बनर्जी और नीतीश कुमार जैसे क्षेत्रीय क्षत्रप भाजपा तथा आरएसएस के समर्थन से राजनीतिक परिदृश्य पर उभरे. सुशील मोदी ने यहां अपने जनता दरबार कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा कि नीतीश कुमार भाजपा द्वारा मंत्री तथा बिहार के मुख्यमंत्री बनाये गये.
उमा भारती के बयानों का समर्थन करते हुए सुशील मोदी ने कहा, जदयू और नीतीश कुमार 17 साल तक राजग में भाजपा के साथ रहे तथा भाजपा और आरएसएस के समर्थन से राष्ट्रीय राजनीति में उभरे. उमा भारती ने पीटीआइ भाषा से बातचीत मेंसोमवार को कहा थाकि क्या ममता बनर्जी आज जैसी हैं, वह बन सकती थीं? वह संघ कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम के कारण उभरी हैं. नीतीश कुमार अपने दम पर नहीं उभरे. नीतीश, लालू को हमसे ताकत मिली.
सुशील मोदी ने कहा कि यही बात पश्चिम बंंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के लिये सच है. उन्होंने कहा, ममता बनर्जी को अटल बिहारी वाजपेयी नीत राजग सरकार में मंत्री बनाया गया, जिससे उन्हें राष्ट्रीय पहचान हासिल करने में मदद मिली. उन्होंने कहा, उस समय पश्चिम बंगाल का पार्टी प्रभारी होने के नाते मैंने दर्जन बार ममता बनर्जी से मुलाकात की थी.