बाढ़ में चुनावी रंजिश में फायरिंग, केस दर्ज
बाढ़ : सोमवार की देर रात को चुनावी रंजिश में बाढ़ थाने के अगवानपुर ग्राम पंचायत के ललितपुर में पराजित उम्मीदवार के घर पर कुछ लोगों ने फायरिंग की. इसके कारण अफरातफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार अनोज सिंह के घर पर कुछ लोग आ धमके और हंगामा किया. विरोध करने पर उन्होनें फायरिंग शुरू […]
बाढ़ : सोमवार की देर रात को चुनावी रंजिश में बाढ़ थाने के अगवानपुर ग्राम पंचायत के ललितपुर में पराजित उम्मीदवार के घर पर कुछ लोगों ने फायरिंग की. इसके कारण अफरातफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार अनोज सिंह के घर पर कुछ लोग आ धमके और हंगामा किया.
विरोध करने पर उन्होनें फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले से अनोज सिंह के परिजन भयाक्रांत होकर घर में घुस गये. इस मामले को लेकर पीड़िता द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना को लेकर छह लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है.