अस्पताल में मरीज को भरती करने से किया इनकार,हंगामा
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ स्थित इएसआइ अस्पताल में महिला मरीज को भरती करने से इनकार करने के बाद मरीज के परिजनो ने घंटों हंगामा किया. कड़ी धूप में अस्पताल के बाहर पड़ी महिला मरीज मंजू देवी की हालत लगातार खराब होती जा रही थी, जिसे देख लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी. मरीज की बिगडती […]
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ स्थित इएसआइ अस्पताल में महिला मरीज को भरती करने से इनकार करने के बाद मरीज के परिजनो ने घंटों हंगामा किया. कड़ी धूप में अस्पताल के बाहर पड़ी महिला मरीज मंजू देवी की हालत लगातार खराब होती जा रही थी, जिसे देख लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी. मरीज की बिगडती हालत को देख अस्पताल कर्मियों व मरीज के परिजनों में तू-तू- मैं मैं होने लगी. महिला मरीज को पारस हॉस्पिटल से इएसआइ में लाया गया था.
रानीपुर निवासी मरीज मंजू देवी के भतीजे धीरज ने बताया की उसकी चाची के पैर में घाव का ऑपरेशन हुआ था. बेली रोड के पारस हॉस्पिटल से इएसआइ हॉस्पिटल में रेफर किया गया, लेकिन यहां एडमिट करने से इनकार कर दिया गया. इएसआइ अस्पताल के अधिकारियों व कर्मचारियों का कहना था की मरीज को अब घर ले जायें. धीरज के कहना था की उसकी चाची विधवा है और घाव के ऑपरेशन के बाद कुछ दिनों तक डॉक्टरों की देख रेख में अस्पताल में रखे जाने की सलाह दी गयी थी.