डीएम ने लिया विकास कार्य का जायजा
पटना सिटी : शताब्दी गुरुपर्व को लेकर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब व बाल लीला गुरुद्वारा में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने देखा. दरअसल डीएम परिजनों के साथ मत्था टेकने व बेगमपुर स्थित जल्लावाले हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आये थे. जिलाधिकारी ने प्रबंधक कमेटी के […]
पटना सिटी : शताब्दी गुरुपर्व को लेकर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब व बाल लीला गुरुद्वारा में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने देखा. दरअसल डीएम परिजनों के साथ मत्था टेकने व बेगमपुर स्थित जल्लावाले हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आये थे.
जिलाधिकारी ने प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के साथ तैयारियों पर भी चर्चा की. डीएम ने परिजनों के साथ दरबार साहिब में मत्था टेका, जहां तख्त के ग्रंथी ने आशीर्वाद स्वरूप सिरोपा भेंट किया. डीएम के साथ एसडीओ योगेंद्र सिंह, अवर निर्वाची पदाधिकारी मथुरा बड़ाईक समेत अन्य अधिकारी भी थे.