पीरबहोर थाने में दो मामले दर्ज, नौ पकड़ाये

पटना. छात्रों में हुई मारपीट के मामले में पीरबहोर थाना क्षेत्र दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज की गयी है. इसमें पुलिस ने नौ छात्रों को पकड़ा है. एक प्राथमिकी छात्र अभिषेक के बयान पर की गयी है, वह भी घायल है. दूसरी प्राथमिकी पुलिस ने खुद अपने बयान पर की है, जिसमें छात्रों पर उपद्रव करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 7:11 AM
पटना. छात्रों में हुई मारपीट के मामले में पीरबहोर थाना क्षेत्र दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज की गयी है. इसमें पुलिस ने नौ छात्रों को पकड़ा है. एक प्राथमिकी छात्र अभिषेक के बयान पर की गयी है, वह भी घायल है. दूसरी प्राथमिकी पुलिस ने खुद अपने बयान पर की है, जिसमें छात्रों पर उपद्रव करने का आरोप लगाया गया है. पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि दो प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं फिलहाल एआइएसएफ के छात्रों द्वारा किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. अगर वे शिकायत करते हैं, तो फिर उनके बयान पर भी मामला दर्ज किया जायेगा. उधर घटना में नीतीश पटेल, प्रशांत, हिमांशु शेखर, सुशील, अभिषेक समेत आर्ट कालेज के नौ छात्रों को पुलिस ने पकड़ा है.
पीएमसीएच में छात्रों से मिलने आये कई नेता : घटना की जानकारी मिलते ही माले राज्य सचिव कुणाल और राज्य कमेटी सदस्य उमेश सिंह ने पीएमसीएच का दौरा किया और घायल छात्रों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पटना आर्ट्स कॉलेज के छात्रों की मांगों पर विश्वविद्यालय प्रशासन दमनात्मक रूख अपना रहा है, जो घोर लोकतंत्र विरोधी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
सोमवार को भी छात्रों के दो गुट भिड़ गये थे. कोई परीक्षा कराने की बात कहता है, तो कोई परीक्षा बहिष्कार की. विवि के आदेश पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.
प्रो धर्मशीला प्रसाद, प्राचार्य, पटना कॉलेज
कुछ छात्र जानबूझ कर परीक्षा नहीं होने दे रहे हैं, जबकि आठ छात्रों का निलंबन प्रोविजनली वापस हो गया है और उन्हें फॉर्म भरने की अनुमति भी दी गयी है, लेकिन वे मान नहीं रहे हैं. विश्वविद्यालय व पुलिस प्रशासन के सहयोग से परीक्षा समय से हो रही है.
प्रो जीके पिल्लई, प्रॉक्टर, पीयू

Next Article

Exit mobile version