माचिस लेकर प्लेन में चढ़ा, सुलगायी सिगरेट, गिरफ्तार

पटना : दिल्ली एयरपोर्ट के सुरक्षा घेरे को धता बताते हुए एक पैसेंजर माचिस और सिगरेट लेकर पटना आनेवाली जेट एयरवेज की फ्लाइट में सवार हो गया. सुबह करीब 10 बजे उड़ान भरने के बाद विमान आसमान में था तभी यात्री नसीर आलम टॉयलेट गया और वहां माचिस की तीली जलायी और सिगरेट पीने लगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 7:12 AM
पटना : दिल्ली एयरपोर्ट के सुरक्षा घेरे को धता बताते हुए एक पैसेंजर माचिस और सिगरेट लेकर पटना आनेवाली जेट एयरवेज की फ्लाइट में सवार हो गया. सुबह करीब 10 बजे उड़ान भरने के बाद विमान आसमान में था तभी यात्री नसीर आलम टॉयलेट गया और वहां माचिस की तीली जलायी और सिगरेट पीने लगा. हालांकि, उसे कश भरते अन्य यात्रियों ने देख लिया और विमान के स्टाफ को सूचना दे दी.

नासिर की सिगरेट की तलबइतनी अधिक थी कि वह मना करने पर स्टाफ से भिड़ गया और रोके जानेके क्रम में भी दो कश सिगरेट पी ली. कई यात्री उसके पास आ गये और दबाव देने के बाद सिगरेट को किसी तरह से बुझाया गया. उसकी इन हरकतों से अन्य यात्री कुछ देर के लिए डर गये थे.दोपहर में विमान जैसे ही पटना एयरपोर्ट पर उतरा, आरोपित यात्री को सीआइएसएफ के हवाले कर दिया गया. कानूनी कार्रवाई को पूरा करके सीआइएसएफ ने उसे एयरपोर्ट थाने को सौंप दिया. थाना सदर के मुताबिक आरोपी पैसेंजर के खिलाफ एयरक्राप्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. यात्री बेतिया का रहने वाला है और वह सऊदी अरब में मजदूरी करता है.

Next Article

Exit mobile version