प्रभात खबर का ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर 11 जून से
होटल पाटलिपुत्र अशोक में होगा दो दिवसीय आयोजन पटना : प्रभात खबर को दो दिवसीय ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर 11-12 जनू को होटल पाटलिपुत्र अशोक में लगेगा. इस फेयर में ग्राहकों को एक ही छत के नीचे पटना समेत बिहार के अन्य जगहों पर घर या प्लॉट चुनने का मौका मिलेगा. फेयर सुबह 11 बजे […]
होटल पाटलिपुत्र अशोक में होगा दो दिवसीय आयोजन
पटना : प्रभात खबर को दो दिवसीय ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर 11-12 जनू को होटल पाटलिपुत्र अशोक में लगेगा. इस फेयर में ग्राहकों को एक ही छत के नीचे पटना समेत बिहार के अन्य जगहों पर घर या प्लॉट चुनने का मौका मिलेगा. फेयर सुबह 11 बजे से शुरू होकर रात आठ बजे तक चलेगा.
ऑन स्पॉट बुकिंग की सुविधा :
फेयर में भाग ले रहे बिल्डरों के मुताबकि लोगों को प्लॉट व अपार्टमेंट पसंद आने पर मामूली रकम देकर ऑन स्पॉट बुकिंग करा सकते हैं. जरूरत पड़ने पर साइट विजिट भी कराया जायेगा. लोगों को बंग्लो, टाउनशिप सहित अपार्टमेंट में हर सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. अपार्टमेंट में 24 घंटे बिजली, पानी, सुरक्षा, स्कूलिंग, मंदिर, जिम आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
आकर्षक छूट मिलेगी
ऑन स्पॉट बुकिंग कराने पर आकर्षक छूट के साथ आकर्षक उपहार भी दिया जायेगा. बिल्डरों ने कहा कि यही नहीं, लोगों को फाइनेंस की सुविधा के लिए बैंक से भी करार किया गया है. आसानी से फाइनेंस उपलब्ध होगा.