अध्यक्ष महोदय, हम आपके कंप्यूटर और लैपटॉप जब्त करने आये हैं
पटना : अध्यक्ष महोदय हम सीआइडी की ओर से आये हैं. कोतवाली थाने में सोमवार को मामला दर्ज हुआ है. उसी सिलसिले में हमें आपसे पूछताछ करनी है. ये बताइए, यह लैपटॉप आपका है क्या ? क्या आपके पास कंप्यूटर भी है? आपके पास जो जितने भी इलेक्ट्रॉनिक सामान हैं, सभी को हम जब्त करेंगे. […]
पटना : अध्यक्ष महोदय हम सीआइडी की ओर से आये हैं. कोतवाली थाने में सोमवार को मामला दर्ज हुआ है. उसी सिलसिले में हमें आपसे पूछताछ करनी है. ये बताइए, यह लैपटॉप आपका है क्या ?
क्या आपके पास कंप्यूटर भी है? आपके पास जो जितने भी इलेक्ट्रॉनिक सामान हैं, सभी को हम जब्त करेंगे. एसआइटी के सदस्य मंगलवार को अचानक दोपहर तीन बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय पहुंचे. छह लोगों की टीम ने पहुंचने के साथ ही अध्यक्ष प्रो लालकेश्वर प्रसाद सिंह से पूछताछ शुरू कर दी. अध्यक्ष ने कहा कि लैपटॉप समिति कार्यालय का है.
वे इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं. इसके बाद सीआइडी इंस्पेक्टर सोना लाल सिंह ने अपने सहयोगी पुलिस इंस्पेक्टर आनंद कुमार के साथ अध्यक्ष चैंबर के दूसरे कमरों की तलाशी शुरू कर दी. वे चैंबर से सटे कंप्यूटर रूम में भी गये. लगभग पांच मिनट तक सीआडडी वालों ने कंप्यूटर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खोजबीन की. इसके बाद वे कंप्यूटर का सीपीयू खोल कर बाहर ले आये.
कंप्यूटर और लैपटॉप अपने कब्जे में लेने के बाद इंस्पेक्टर रमेश प्रसाद ने बोर्ड अध्यक्ष से उत्तर पुस्तिका की जानकारी मांगी. अध्यक्ष ने कहा कि यह समिति कार्यालय है. यहां पर मैट्रिक स्तर का काम होता है. इंटर के सारे डाक्यूमेंट इंटर काउंसिल में होते हैं है. इसके बाद जांच टीम इंटर काउंसिल चली गयी. साथ में अध्यक्ष को भी ले जाया गया. लगभग 45 मिनटों तक अध्यक्ष प्रो लालकेश्वर प्रसाद सिंह और उनके पीए प्रवीण कुमार के साथ पूछताछ की गयी.