लोहार जल्द ही एसटी में शामिल होगा : पासवान
पटना : केंद्रीय खाद्य संरक्षण एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि लोहार जाति जल्द ही एसटी में शामिल होगा. इसके लिए भारत सरकार में कार्रवाई चल रही है. उन्होंने कहा कि लोहार को एसटी में शामिल करने के लिए अब कोई संवैधानिक अड़चन नहीं है. 2006 में जिस बिल को भारत […]
पटना : केंद्रीय खाद्य संरक्षण एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि लोहार जाति जल्द ही एसटी में शामिल होगा. इसके लिए भारत सरकार में कार्रवाई चल रही है. उन्होंने कहा कि लोहार को एसटी में शामिल करने के लिए अब कोई संवैधानिक अड़चन नहीं है.
2006 में जिस बिल को भारत सरकार ने लोहार के अंगरेजी शब्द का गलत उच्चारण कर लोहार को लोहारा पढ़ा गया था, और कहा गया कि लोहार जाति अनुसूचित जनजाति नहीं लोहारा है. इसके बाद लगातार 2008 से डॉ सत्यानंद शर्मा और राजेंद्र विश्वकर्मा ने आंदोलन किया. इसके बाद ही भारत सरकार ने बिहार सरकार से पूछा था लोहार, लोहरा और लोहारा एक दूसरे का पर्यावाची शब्द है या नहीं. पुन: भारत सरकार ने बिहार से इथनोग्राफी रिपोर्ट मांगी,
तब बिहार सरकार ने लोहार जाति का इथनोग्राफी रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा कि लोहार, लोहारा और लोहरा सब एक दूसरे का पर्यायवाची शब्द हैं. उन्होंने कहा कि लोहार जातिको जनजाति की सुविधा देने की दिशा में भारत सरकार में कार्रवाई की जा रही है. यह जानकारी पार्टी के प्रवक्ता ललन चंद्रवंशी ने दी.