पढ़ाई-लिखाई का माहौल बने छात्रावासों में: तेजस्वी
पटना : सूबे के पिछड़ा-अत्यंत पिछड़ा छात्रावासों के निर्माण में तेजी लाने के साथ-साथ वहां बेहतर पढ़ाई-लिखाई का माहौल भी बनना चाहिए. इस मोरचे पर विभाग को काम करना होगा. उक्त सुझाव मंगलवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पिछड़ा-अत्यंत पिछड़ा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को दी. उन्होंने कहा कि छात्रावास निर्माण […]
पटना : सूबे के पिछड़ा-अत्यंत पिछड़ा छात्रावासों के निर्माण में तेजी लाने के साथ-साथ वहां बेहतर पढ़ाई-लिखाई का माहौल भी बनना चाहिए. इस मोरचे पर विभाग को काम करना होगा. उक्त सुझाव मंगलवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पिछड़ा-अत्यंत पिछड़ा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को दी.
उन्होंने कहा कि छात्रावास निर्माण के लिए जो भी सामान उपलब्ध कराये जाये, वह गुणवत्तापूर्ण हो. तय समय सीमा में उन्होंने छात्रावासों का निर्माण कराने का निर्देश अधिकारियों को दिये. बैठक में उन्होंने कन्या आवासीय विद्यालय और जन नायक कर्पूरी ठाकुर आवासीय छात्रावासों की गहन समीक्षा भी की. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग के छात्र बेहतर शिक्षा ग्रहण कर बिहार का नाम रोशन करें. बैठक में पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा विभाग के प्रधान सचिव प्रेम कुमार मीणा थे.