JDU ने की IGNCA अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग

पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व बिहार विधानसभा के उपनेता श्याम रजक ने इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फार आर्ट्स (आइजीएनसीए) के अध्यक्ष राम बहादुर राय के डाॅ. अम्बेडकर विरोधी कथित बयान के लिए उन्हें पद से अविलंब बर्खास्त करने की मांग की है. श्याम रजक ने आज यहां प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 8:51 PM

पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व बिहार विधानसभा के उपनेता श्याम रजक ने इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फार आर्ट्स (आइजीएनसीए) के अध्यक्ष राम बहादुर राय के डाॅ. अम्बेडकर विरोधी कथित बयान के लिए उन्हें पद से अविलंब बर्खास्त करने की मांग की है. श्याम रजक ने आज यहां प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया, ‘‘आईजीएससीए के अध्यक्ष का यह कहना कि डाॅ. अम्बेडकर के संविधान लिखने की बात झूठ है और संविधान विरोधी है. साथ ही यह दलितों एवं पिछड़ों का अपमान भी है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

श्याम रजक ने मांग करते हुए कहा कि उन्हें उनके पद से अविलंब बर्खास्त करते हुए उन पर मुकदमा चलाया जाए. उन्होंने भाजपा पर दलितों एवं पिछड़ों को आपस में लड़ाने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा दलितों एवं पिछड़ाें के अधिकारों का दोहन कर मनुवाद की नीति स्थापित करना चाहती है. कभी मानव संसाधन विकास मंत्रालय से दलितों को शिक्षा के अधिकार से वंचित किया गया. फिर दलितों के नेता अम्बेडकर को अपमानित किया जाता है.

जदयू नेता ने दलित एवं पिछड़े समाज के लोगों का आह्वान किया कि वे एक होकर भाजपा के इस नीति का प्रतिवाद करे तथा कुत्सित मानसिकता का प्रतिरोध करे.

Next Article

Exit mobile version