कैमूर के जिला प्रबंधक पर दर्ज होगा मुकदमा

पटना : राज्य खाद्य निगम के एमडी गंगा कुमार ने कैमूर के जिला प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है. कैमूर के डीएम को जारी निर्देश में कहा गया है कि गोदाम प्रबंधक शाहनवाज अहमद नियाजी ने लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक के पांच बकायेदार पांच मिलरों पर निर्देश के बावजूद एफआइआर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 7:02 AM
पटना : राज्य खाद्य निगम के एमडी गंगा कुमार ने कैमूर के जिला प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है. कैमूर के डीएम को जारी निर्देश में कहा गया है कि गोदाम प्रबंधक शाहनवाज अहमद नियाजी ने लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक के पांच बकायेदार पांच मिलरों पर निर्देश के बावजूद एफआइआर नहीं की.
कैमूर जिले के इन मिलरों पर 2011-12 में धान लेने के बाद लेवी का चावल नहीं देने का आरोप है. इनपर लगभग 17 करोड़ रुपये बकाया है. जिला प्रबंधकाें को बकायेदार मिलरों के बारे में ब्योरा समेत एक सप्ताह के अंदर एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया था. कैमूर छोड़कर सभी जिला प्रबंधकों ने बकायेदार मिलरों पर बकाये के भुगतान नहीं करने के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करा कर मुख्यालय को सूचित किया है.
इनमें भोजपुर, नवादा, नालंदा अररिया, औरंगाबाद, दरभंगा, बेतिया, शेखुपरा, मधेपुरा, पूर्णिया, पटना और मुजफ्फरपुर शामिल हैं. जिला प्रबंधक नियाजी द्वारा एफआइआर दर्ज नहीं कराना साबित करता है कि इनका मिलरों के साथ सांठगांठ है.
इनके द्वारा मिलरों को बचाने का प्रयास किया गया है. मुख्य सचिव ने भी 16 मई को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में ऐसे बकायेदार मिलरों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था. इसका भी पालन नहीं किया. आदेश का उल्लंघन करने और स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने के कारण नियाजी पर एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. इनकी सेवा तत्काल प्रभाव से मुख्यालय में करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. राज्य खाद्य निगम बकायेदार मिलरों से लगभग 1302 करोड़ बकाये की वसूली के सभी जिला प्रबंधकों को एफआइआर करने का निर्देश दिया था.

Next Article

Exit mobile version