महिला के गले से छीनी चेन
पटना : सीमांचल डिटेक्टिव एंड सिक्यूरिटी सर्विसेज कंकड़बाग में काम करनेवाली महिला रीता देवी के गले से सोने की चेन छीन ली गयी है. वह अपने आॅफिस में काम खत्म करने के बाद मंगलवार की देर शाम घर के लिए निकली थी. वह अपनी स्कूटी से घर के पास पहुंची ही थी कि पीछे आये […]
पटना : सीमांचल डिटेक्टिव एंड सिक्यूरिटी सर्विसेज कंकड़बाग में काम करनेवाली महिला रीता देवी के गले से सोने की चेन छीन ली गयी है. वह अपने आॅफिस में काम खत्म करने के बाद मंगलवार की देर शाम घर के लिए निकली थी.
वह अपनी स्कूटी से घर के पास पहुंची ही थी कि पीछे आये एक बाइक सवार दो लोगों ने झपट्टा मार कर उनका सोने की चेन छीन ली. दरअसल अमित कुमार सिंह की पत्नी रीता शर्मा पश्चिमी बजरंगपुरी नहर पर मौजूद मीना सदन की रहनेवाली हैं.
वह रोज अपनी स्कूटी से कंकड़बाग सिक्यूरिटी कंपनी में ड्यूटी करने जाती है. मंगलवार को भी वह आॅफिस गयीं थी. शाम को जब वह अपने घर के पास पहुंची, तो पीछे से आये दो अपराधियों ने उनके गले से चेन छीन ली और फरार हो गये. रीता ने आलमगंज थाने में कांड संख्या 167/16 के तहत मामला दर्ज कराया है.