26 जनवरी को पटना से चलेगी हाइ स्पीड ट्रेन

आनंद तिवारी पटना : अगले गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर पटना को हाइ स्पीड ट्रेन की सौगात मिल सकती है. 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हावड़ा से दिल्ली जानेवाली यह ट्रेन पटना होते हुए जायेगी. इस ट्रेन का सर्वे एक जापानी कंपनी करा रही है. सर्वे का काम 75 प्रतिशत तक पूरा हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 7:16 AM
आनंद तिवारी
पटना : अगले गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर पटना को हाइ स्पीड ट्रेन की सौगात मिल सकती है. 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हावड़ा से दिल्ली जानेवाली यह ट्रेन पटना होते हुए जायेगी. इस ट्रेन का सर्वे एक जापानी कंपनी करा रही है. सर्वे का काम 75 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. अगले महीने दानापुर मंडल में सर्वे की रिपोर्ट सौंप दी जायेंगी.
हाइस्पीड ट्रेन में कुल 12 कोच होंगे. सभी एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच होंगे. रेलवे अधिकारियों की मानें, तो सीआरएस की मंजूरी मिलने के बाद ट्रेन चलाने के दिशा में काम शुरू हो जायेगा.
अभी हाल ही में हावड़ा-दिल्ली रूट पर सीआरएस का निरीक्षण किया गया था. इसमें सर्विस को लेकर कुछ चितायें जाहिर की गयी थीं. इन्हें अब दूर करने के प्रयास हो रहे हैं. कई जगहों पर ट्रैक के दोनों ओर बाड़ लगाये जा रहे हैं. इसके अलावा सिग्नल सिस्टम को अपग्रेड करने की दिशा में काम चल रहा है. हाइ स्पीड ट्रेन के सभी 12 एलएचबी कोच की तैयारी अंतिम चरण में है.
नौ रूटों में पटना भी शामिल
रेलवे मंत्रालय ने देश के नौ रूटों पर ऐसी ट्रेन चलाने की योजना बनायी है. इसमें हावड़ा-पटना-दिल्ली, चंडीगढ़-दिल्ली, हैदराबाद-चेन्नई, नागपुर-बिलासपुर, गोवा-मुंबई, नागपुर-सिकंदराबाद आदि रूट भी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version