मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी आपराधिक घटना : राजीव
पटना : जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि इंटर की कॉपी जांच और मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी के सभी दोषियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई हो रही है. किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा. विपक्ष इस मामले को बिहार की छवि बनाकर पेश नहीं करे, बल्कि यह भी देखे कि बिहार […]
पटना : जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि इंटर की कॉपी जांच और मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी के सभी दोषियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई हो रही है. किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा. विपक्ष इस मामले को बिहार की छवि बनाकर पेश नहीं करे, बल्कि यह भी देखे कि बिहार में किसी भी गड़बड़ी के खिलाफ चाहे दोषी कोई भी हो, पूरी निष्पक्षता से तेज और कानून सम्मत कार्रवाई होती है. ऐसा भाजपा के राज में कहीं नहीं होता. वहां सारे कायदे-कानून ताक पर रखकर भाजपा, आरएसएस और सत्ता से जुड़े सभी अपनों को बचाया जाता है.
उन्होंने कहा कि इंटर की कॉपी जांच और मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी गलत और आपराधिक कृत्य है, लेकिन इसको लेकर ढोल पीटने और बिहार को बदनाम करने करने की बजाए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है. सरकार और पुलिस अपना काम कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार राज्य की शिक्षा व्यवस्था में शुरू से ही व्यापक सुधार करती आ रही है.