गड़बड़ी मामले पर हो रही कार्रवाई
सुशील मोदी के आरोपों पर संजय सिंह का पलटवार पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि बिहार सरकार इंटर रिजल्ट गड़बड़ी मामले में गंभीरता से काम कर रही है. इसलिए इस मामले की जांच के लिए एसआइटी का भी गठन किया गया है. दोषियों को किसी भी […]
सुशील मोदी के आरोपों पर संजय सिंह का पलटवार
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि बिहार सरकार इंटर रिजल्ट गड़बड़ी मामले में गंभीरता से काम कर रही है. इसलिए इस मामले की जांच के लिए एसआइटी का भी गठन किया गया है. दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. उन पर आपराधिक मामला दर्ज होगा. इस मामले पर कुछ कार्रवाई भी हुई है और शिक्षा विभाग पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है.
जांच के बाद जो विभागीय कार्रवाई होनी है, वह तो होगी ही, इसके साथ ही इसमें क्रिमिनल मामला भी बनेगा. कोई ऐसी धांधली करे और छूट जाये, ऐसा नहीं होगा. शिक्षा विभाग, बिहार बोर्ड हो या फिर बाहर के लोग उन पर जिम्मेवारी तय की जायेगी. जिस प्रकार पिछले साल मैट्रिक की परीक्षा में कदाचार की तसवीर सामने आयी थी, उसके बाद इस साल परीक्षा में पूरी सख्ती बरती गयी. अगले साल से हर स्तर पर जहां से गड़बड़ी हो सकती है, उस पर कड़ी नजर होगी और किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी जायेगी. बिहार में हर व्यक्ति हर एक राजनीतिक दल का समर्थक होता है और उसे सपोर्ट करता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं हो जाता कि वह उस पार्टी का आदमी है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि बच्चा राय से कोई संबंध नहीं है.
फिर बार-बार इस बात को कह कर सुशील मोदी अपने आप को हल्का कर रहे हैं. लालू प्रसाद ने स्पष्ट कह दिया है कि जो दोषी हैं उनपर कार्रवाई हो और उन्हें जेल भेजा जाये. उन्होंने कहा कि सरकार इतनी सक्षम है कि मामले की तह तक जाकर दोषियों को पकड़ लेगी. प्रशासन लगातार दोषियों पर दबाव बना रही है और कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तारियों का दौर जारी है और किसी को भी बख्शा नहीं जा रहा है.