रोजगार छीन रही सरकार : भाजपा
सांख्यिकी सेवकों की सेवा रद्द मामला पटना : विधानसभा में विपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने सांिख्यकी सेवकों की सेवा रद्द करने के सरकार के फैसले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार युवाओं को रोज़गार देने के बदले उनसे रोजगार छीन रही है . वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता व लोक लेखा […]
सांख्यिकी सेवकों की सेवा रद्द मामला
पटना : विधानसभा में विपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने सांिख्यकी सेवकों की सेवा रद्द करने के सरकार के फैसले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार युवाओं को रोज़गार देने के बदले उनसे रोजगार छीन रही है . वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता व लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने कहा कि यह फैसला संवेदनहीन और अमानवीय है.
ऐसा फैसला लेकर नीतीश सरकार ने एक झटके में हजारों परिवारों को सड़क पर ला दिया है.पूर्व विधायक भाई दिनेश ने 72 हजार सांख्यिकी स्वयं सेवकों के पैनल को रद्द करने का नीतीश सरकार का तानाशाही फैसला बताया. भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार झा ने कहा है कि नौजवानों के प्रति सरकार की मंशा ठीक नहीं है. सांख्यिकी सेवकों के लिए संघ आंदोलन करेगा.