सूबे की 20 हजार बसावटें जुड़ेगी सड़क से

पटना : राज्य की सड़क सुविधा से बंचित 20342 बसावटों को अगले पांच साल में मुख्यमंत्री ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बारहमासी सड़क से जोड़ दिया जायेगा. चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में करीब ढाई सौ टोला में सड़क निर्माण होगा. अगले वित्तीय वर्ष से इस योजना में तेजी आयेगी. इस योजना में सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 7:30 AM
पटना : राज्य की सड़क सुविधा से बंचित 20342 बसावटों को अगले पांच साल में मुख्यमंत्री ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बारहमासी सड़क से जोड़ दिया जायेगा.
चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में करीब ढाई सौ टोला में सड़क निर्माण होगा. अगले वित्तीय वर्ष से इस योजना में तेजी आयेगी. इस योजना में सड़क निर्माण के लिए सौ करोड़ तत्काल उपलब्ध कराया गया है. राज्य की 32 हजार बसावटों के सर्वे में यह सामने आया कि 20342 बसावटों में सड़क नहीं है. इन बसावटों में 250 से अधिक और 50 से कम आबादी वाली बसावटें शामिल है. सोमवार की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने सौ से कम की आबादी वाली वसावटों में सड़क निर्माण का जिम्मा पंचायत को देने को कहा.
मुख्यमंत्री ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बारहमासी सड़क निर्माण के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ दिया गया है. इस साल करीब ढाई सौ बसावटों में सड़क निर्माण होगा. मोटे अनुमान के अनुसार करीब सवा दो सौ किलोमाटर सड़क का निर्माण होगा. विभाग के एक अधिकारी के अनुसार योजना का यह पहला साल है इसलिए निर्माण कम होगा. अगले वित्तीय वर्ष से योजना रफ्तार पकड़ेगी.
इन बसावटों के सर्वे के बाद भी विधायकों व विधान पार्षदों की ओर से कहा जा रहा है कि उनके क्षेत्र की बसावटें छूट गयी है. विभागीय अभियंताओं से कहा गया है कि दस दिन के भीतर एेसी बसावटों का स्थल निरीक्षण कर लें. विभाग की मंशा है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 तक राज्य की सभी बसावटों को सड़क से जोड़ दिया जाये.
सड़क से वंचित बसावटें
बसावट संख्या सड़क (किलोमीटर) जमीन की जरुरत (वर्ग मीटर)
250 से अधिक की आबादी वाली 8027 6620.7008 326017.8375
250 से 100 की आबादी वाली 4490 3323.684 209733.2175
100 से 50 की आबादी वाली 4218 3073.792 168802.725
50 से कम की आबादी वाली 3607 1894.217 186338.13

Next Article

Exit mobile version