बिहार बोर्ड के नये अध्यक्ष ने संभाला कार्यभार
पटना : बिहार में इंटर टॉपर विवाद सामने आने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष रहे लालकेश्वर प्रसाद ने इस्तीफा दे दिया था. साथ ही बोर्ड के सचिव ने भी इस्तीफा दे दिया था. सरकार ने बोर्ड का नया अध्यक्ष पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर को नियुक्त किया है. आनंद किशोर ने […]
पटना : बिहार में इंटर टॉपर विवाद सामने आने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष रहे लालकेश्वर प्रसाद ने इस्तीफा दे दिया था. साथ ही बोर्ड के सचिव ने भी इस्तीफा दे दिया था. सरकार ने बोर्ड का नया अध्यक्ष पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर को नियुक्त किया है. आनंद किशोर ने आज बोर्ड ऑफिस में बकायदा अपना कार्यभार संभाला. सरकार द्वारा पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद को नोटिस जारी किया गया था, उसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. हालांकि वह अभी भी एसआइटी की रडार पर हैं और उन्हें जांच टीम तलाश रही है.
बिहार विद्यालय के प्रभारी सचिव हरिहर नाथ झा के अपने पद छोड़ने के बाद शिक्षा विभाग ने उनकी जगह पर अनूप कुमार सिन्हा समिति का नया सचिव बनाया है. उन्होंने भी आज कार्यालय पहुंचकर अपना योगदान दिया. हरिहर नाथ झा को सरकार ने प्राथमिक शिक्षा निदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया है. सरकार ने इन अधिकारियों की अधिसूचना पहले ही जारी कर दी थी.