Loading election data...

बिहार में बाढ़-सूखे को लेकर तैयारी शुरू

पटना : बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ने मौसम विज्ञान के पूर्वोत्तर हिस्से में मानसून को लेकर पूर्वानुमान (94 प्रतिशत वर्षापात जो कि औसत से 8 प्रतिशत कम या अधिक हो सकता है) के मद्देनजर प्रदेश में बाढ़ एवं सूखे को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री चंद्रशेखर ने आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 7:29 PM

पटना : बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ने मौसम विज्ञान के पूर्वोत्तर हिस्से में मानसून को लेकर पूर्वानुमान (94 प्रतिशत वर्षापात जो कि औसत से 8 प्रतिशत कम या अधिक हो सकता है) के मद्देनजर प्रदेश में बाढ़ एवं सूखे को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.

आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री चंद्रशेखर ने आज यहां संवादाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि मौसम विज्ञान के पूर्वोत्तर हिस्से में मानसून को लेकर पूर्वानुमान के मद्देनजर उनके विभाग ने दोनों परिस्थितियों के लिए तैयारी शुरू कर दी है.

उन्होंने बताया कि अगर अनुमानित वर्षा :94 प्रतिशत: से 8 प्रतिशत अधिक बारिश होने की स्थिति में बाढ़ और 8 प्रतिशत कम बारिश होने की स्थिति में सूखे की संभावना भी बन सकती है. चंद्रशेखर ने कहा कि उनके विभाग ने इन दोनों परिस्थितियों के लिए तैयारी शुरू कर दी है.

इस अवसर पर उपस्थित विभागीय प्रधानसचिव व्यास जी ने बताया कि बिहार आपदा जोखिम न्यूनीकरण रोडमैप 2015-30 को लेकर बैंकाक के एडीपीसी के साथ एक एमओयू निकट भविष्य में ही हस्ताक्षरित किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा डीआरआर रोडमैप के कार्यान्वयन के लिये रोडमैप में निर्दिष्ट प्रावधान के अनुरूप आरआईएसयू (रोडमैप इम्प्लिमेंटेशन सप्पोर्ट युनिट) का गठन किया गया है. आरआईएसयू के गठन में विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय संस्थानएं युनिसेफ, एडीपीसी और नेपाल के आइसीआइएमओडी तकनीकी सहयोग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version