28 बॉडीगार्डस के घेरे में पटना पहुंची ”प्रियंका चोपड़ा”, कहा- बिहार की बेटी हूं
पटना : बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा गुरुवार को पटनाआयीं. प्रियंकाचोपड़ा के पटना आने की खबर एक दिन पहले ही उनके फैन्स को लग गयी थी. हजारों की संख्या में लोगपहलेसे ही एयरपोर्ट के गेट परजमाहो गये थे. प्रियंका का चार्टड प्लेन दोपहर करीब 3:05 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा. प्लेन के लैंड करते […]
पटना : बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा गुरुवार को पटनाआयीं. प्रियंकाचोपड़ा के पटना आने की खबर एक दिन पहले ही उनके फैन्स को लग गयी थी. हजारों की संख्या में लोगपहलेसे ही एयरपोर्ट के गेट परजमाहो गये थे. प्रियंका का चार्टड प्लेन दोपहर करीब 3:05 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा. प्लेन के लैंड करते ही उनकी एक झलक पाने को बेकरार लोग इधर-उधर दौड़ लगाने लगे. हालांकि उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. प्रियंका मुंबई सेआठ बॉडीगार्ड की सुरक्षा मेंयहांपहुंचीथी और यहां उनकी सेफ्टी के लियेबीस बॉडीगार्ड एक्सट्रा लगायेगये थे.
बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड के कार्यालय मॉरिसन भवन में फिल्म स्क्रीनिग हॉल का उद्घाटन करने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने कहा, मैं बिहार की बेटी हूं. मैंने पैदा होते ही बिहार को देखा है. मेरा जन्म संयुक्त बिहार के जमशेदपुर में हुआ है. मेरी प्रारंभिक पढ़ाई-लिखाई भी वहीं हुई है, इसलिए बिहार से मेरा एक भावनात्मक रिश्ता है.उन्होंने कहा कि बिहार में फिल्म निर्माण को लेकर असीम संभावनाएं हैं.