profilePicture

भूकंपरोधी हो भवनों का निर्माण : रेणु कुशवाहा

दानापुर: राज्य के सभी मकान, पुल, मॉल आदि का निर्माण भूंकपरोधी करें. उक्त बातें बेली रोड स्थित खुशबू वाटिका के सभागार में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह को संबोधित करते हुए शुक्रवार को उद्योग व आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु कुमारी कुशवाहा ने कहीं. उन्होंने अभियंताओं व बिल्डरों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2014 7:58 AM

दानापुर: राज्य के सभी मकान, पुल, मॉल आदि का निर्माण भूंकपरोधी करें. उक्त बातें बेली रोड स्थित खुशबू वाटिका के सभागार में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह को संबोधित करते हुए शुक्रवार को उद्योग व आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु कुमारी कुशवाहा ने कहीं. उन्होंने अभियंताओं व बिल्डरों से कहा कि भवनों का निर्माण भूकंपरोधी ही करें ताकि भूकंप आने से लोगों की जान-माल की सुरक्षा हो सके.

उन्होंने कहा कि 2008 में कोसी में आयी प्रलयंकारी बाढ़ के बाद राज्य सरकार ने सीख ली है. बाढ़ व सुखाड़ से पहले ही राज्य सरकार व आपदा प्रबंधन द्वारा सारी तैयारी कर ली जाती है. अब राज्य में बाढ़ व सुखाड़ आने पर अधिकारियों को बोझ नहीं लगता, बल्कि सामान्य कार्य लगता है. उन्होंने कहा कि भूकंप के बारे में पहले कोई जानकारी नहीं होती, इसलिए बचाव का उपाय नहीं किया जा सकता.

उन्होंने कहा कि पूरे राज्य भूंकप प्रभावित क्षेत्र है. लोगों में भूकंप के बारे में जनजागृति पैदा कर ही इससे बचाव किया जा सकता है. मौके पर उन्होंने प्रो एएस आर्या द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया. साथ ही उन्होंने 131 प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाणपत्र वितरित किया. मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा , डॉ पंकज अग्रवाल, डॉ एएस आर्या आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version