छात्रों का गदर: किताबों की मांग को लेकर पटना विवि में किया हंगामा

पटना: पटना विवि की सेंट्रल लाइब्रेरी के छात्रों ने लाइब्रेरी में नयी किताबें लाने की मांग को लेकर शुक्रवार को हंगामा किया. वे पहले कुलपति से मिलने पहुंचे और मांगें नहीं माने जाने पर वहां हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद छात्रों ने कुलपति कार्यालय में ताला मार दिया. इस वजह से कुलपति, प्रतिकुलपति समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2014 8:01 AM

पटना: पटना विवि की सेंट्रल लाइब्रेरी के छात्रों ने लाइब्रेरी में नयी किताबें लाने की मांग को लेकर शुक्रवार को हंगामा किया. वे पहले कुलपति से मिलने पहुंचे और मांगें नहीं माने जाने पर वहां हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद छात्रों ने कुलपति कार्यालय में ताला मार दिया. इस वजह से कुलपति, प्रतिकुलपति समेत विवि के कई अधिकारी करीब घंटे भर कार्यालय में बंद रहे.

पुलिस ने खोला
पुलिस के आने बाद कार्यालय खुल पाया. छात्रों ने लाइब्रेरी में भी ताला जड़ दिया था जिसे पुलिस ने आकर खुलवाया. छात्र शाम करीब चार बजे पटना विवि परिसर में पहुंचे और कुलपति से मिलने की मांग करने लगे. कुलपति से छात्रों को मिलने के लिए बुलाया. लेकिन वार्ता में कुछ सहमति नहीं बनी. कुलपति ने कहा कि किताबें भीतर ले जाने की अनुमति वे नहीं दे सकते हैं क्योंकि यह मामला प्रशासन के अधीन है और विवि इसमें कुछ नहीं कर सकता.

नयी किताबों के संबंध में कुलपति ने छात्रों को आश्वासन दिया कि इस संबंध में जल्द ही कुछ किया जायेगा. इसके बाद छात्रों ने विवि के कुलपति कक्ष के मुख्य गेट पर ताला मार दिया. इसके अतिरिक्त भी छात्रों ने विवि के कई गेटों पर ताला जड़ दिया. इस वजह से छात्रों और कर्मचारियों में हल्की झड़प भी हुई. इसके बाद पुलिस प्रशासन वहां पहुंची और छात्रों को समझा बुझा कर शांत किया. इसके बाद कार्यालय का ताला खोला गया और सभी अधिकारी बाहर आये. लाइब्रेरी का तला भी पुलिस प्रशासन ने ही खोला.

Next Article

Exit mobile version