टॉपर्स घोटाला : लालकेश्वर व बच्चा राय पर भी प्राथमिकी, वीआर कॉलेज सील

विशुन राय बीएड कॉलेज के स्टडी सेंटर की मान्यता रद्द पटना : इंटर टॉपर घोटाले में बिहार बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद और वीआर कॉलेज, कीरतपुर भगवानपुर के प्राचार्य डॉ अमित कुमार उर्फ बच्चा राय पर शिकंजा कसता जा रहा है. एसएसपी मनु महाराज ने गुरुवार को बताया कि लालकेश्वर व बच्चा राय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 6:22 AM

विशुन राय बीएड कॉलेज के स्टडी सेंटर की मान्यता रद्द

पटना : इंटर टॉपर घोटाले में बिहार बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद और वीआर कॉलेज, कीरतपुर भगवानपुर के प्राचार्य डॉ अमित कुमार उर्फ बच्चा राय पर शिकंजा कसता जा रहा है. एसएसपी मनु महाराज ने गुरुवार को बताया कि लालकेश्वर व बच्चा राय के नामों को एफआइआर में शामिल किया गया है. इन दोनों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. एसआइटी ने भगवानपुर में बच्चा राय के घर व वीआर कॉलेज में छापेमारी की. इसके बाद वीआर कॉलेज को सील कर दिया गया.
उधर बीआरए बिहार विवि ने विशुन राजदेव राय बीएड कॉलेज के स्टडी सेंटर की मान्यता रद्द कर दी है मनु महाराज ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लालकेश्वर प्रसाद समेत सात आरोपितों के बैंक एकाउंट और मोबाइल की सीडीआर को खंगाला जा रहा है. बोर्ड के कर्मियों व पदाधिकारियों से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि कॉपियों का सील तोड़ने व मूल्यांकन केंद्र से कॉपियों को दूसरी जगह भेजवाने के लिए जो भी आदेश लालकेश्वर ने दिये थे, वे मौखिक थे और फोन पर दिये थे. पुलिस को सीडीआर से बड़े खुलासे की उम्मीद है.
उधर गुरुवार की दोपहर बच्चा राय के फरारी मामले की जांच कर तिरहुत रेंज के आइजी, डीआइजी और वैशाली के एसपी के लौटने के तुरंत बाद ही सिटी एसपी चंदन कुशवाहा के नेतृत्व में एसआइटी ने भगवानपुर पहुंच कर छापेमारी शुरू की. छापेमारी के लिए दो दर्जन से अधिक छोटी-बड़ी गाड़ियों से पुलिस बल और अधिकारी यहां पहुंचे थे.
टीम ने यहां पहुंचते ही सीधे वीआर कॉलेज के संचालक राजदेव राय और प्राचार्य बच्चा राय के कीरतपुर राजाराम स्थित घर पहुंची. यहां दो घंटे से अधिक समय तक जांच-पड़ताल के बाद टीम पास ही स्थित कॉलेज कैंपस पहुंची, जहां से भी रेकाॅर्ड को खंगालने के बाद बड़ी संख्या में परीक्षा प्रपत्र, एडमिट कार्ड, अंकपत्र के साथ अन्य कागजात जब्त किये गये. इस दौरान बच्चा राय के घर से एक युवक को भी हिरासत में लिया है.
छापेमारी के बाद वीआर कॉलेज को सील कर दिया गया है. हालांकि, कॉलेज कैंपस में ही संचालित एक बैंक शाखा को इससे मुक्त रखा गया है.
बीआरए बिहार विवि के िडस्टेंस ने बच्चा राय के कॉलेज को दी गयी स्टडी सेंटर की मान्यता को रद्द कर िदया है. तीन महीने पहले ही इसके िलए कॉलेज को मंजूरी दी गयी थी. डिस्टेंस के प्रशासनिक अधिकार ललन कुमार ने बताया कि िवशुन राजदेव राय बीएड कॉलेज की ओर से स्टडी सेंटर खोलने का प्रस्ताव आया था, जांच के बाद इसे मंजूरी दी गयी थी. अब जब कॉलेज की ओर से इंटर की परीक्षा में गड़बड़ी की बात सामने आयी है, तो वहां से स्टडी सेंटर हटा लेने का फैसला िलया गया है. अभी स्टडी सेंटर की कोई परीक्षा नहीं हुई हैं.
पटना िवश्वविद्यालय ने कहा, लालकेश्वर भगोड़ा, सशरीर आयेंगे, तभी होगी ज्वाइनिंग
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद प्रो लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने पटना विश्वविद्यालय में ज्वाइन करने के लिए पत्र भेजा है.
लेकिन, विवि प्रशासन दो टूक कहा है कि जब तक वे खुद सशरीर नहीं आयेंगे, तब तक उनकी ज्वाइनिंग नहीं होगी और न ही इस संबंध में कोई नोटिफिकेशन जारी होगा. विवि ने कहा है कि अभी वह भगोड़े हैं, इसलिए ज्वाइनिंग के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया जायेगा. पटना विवि के रजिस्ट्रार प्रो संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विवि में उन्होंने ज्वाइनिंग के लिए कोई कागजात नहीं दिया है. हो सके उन्होंने इस संबंध में सीधे कुलपति को पत्र भेजा हो. वहीं, कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्रि के पीए नीरज ने कहा कि कुलपति आवास पर उन्होंने एक व्यक्ति के माध्यम से कागजात भेजवाया है, लेकिन उन्हें पहले स्वयं आना होगा, तभी उनकी ज्वाइनिंग के बारे में कोई फैसला लिया जायेगा. भूगोल विभाग के एचओडी प्रो केएन पासवान ने कहा कि विभाग में उन्होंने ज्वाइन नहीं किया है और न ही ज्वाइनिंग के संबंधित कोई कागजात आया है.
गोरौल व भगवानपुर के थानादारों पर होगी कार्रवाई!
मंगलवार की रात एसआइटी की छापेमारी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार वीआर कॉलेज, भगवानपुर के प्राचार्य और संचालक की फरारी के मामले में गोरौल और भगवानपुर थानाध्यक्ष पर गाज गिर सकती है. यह संकेत गुरुवार को तिरहुत रेंज के आइजी और डीआइजी की जांच के दौरान मिला है.
बोर्ड अध्यक्ष बोले, दोषी कर्मी होंगे बरखास्त
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि किसी भी कर्मचारी का नाम इंटरमीडिएट के रिजल्ट की गड़बड़ी में पाया जायेगा, उसके ऊपर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. उन्हें तुरंत बरखास्त कर दिया जायेगा. इसके अलावा ऐसे पदाधिकारी और कर्मचारी पर कानूनी कार्रवाई भी होगी.
2014 की मैट्रिक टॉपर शालिनी राय के िरजल्ट की होगी समीक्षा, 11 के बाद रूबी पर फैसला
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति वर्ष 2014 की मैट्रिक टॉपर शालिनी राय के पूरे रिजल्ट की समीक्षा करेगी. उसके विषयवार अंकों को देखा जायेगा. स्कूल से क्लास परफॉर्मेंस की रिपोर्ट ली जायेगी. सारी जांच और उसके बाद समीक्षा करने के बाद उसके रिजल्ट के संबंध में अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
इसके साथ ही 2016 की इंटर टॉपर लिस्ट की भी समीक्षा होगी. यह जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष आनंद किशोर ने गुरुवार को दी. दोपहर करीब एक बजे बोर्ड ऑफिस में पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि रिजल्ट को लेकर जो भी घटनाएं अभी हुई हैं, उनके कारणों की समीक्षा की जायेगी. वैसे कारणों को चिह्नित किया जायेगा, जिनके कारण यह घटना हुई.
इसके अलावा इंटर काउंसिल और मैट्रिक प्रभार के कर्मचारियों के अटेंडेंस के लिए बायोमीटरिक सिस्टम लगाया जायेगा. समिति के सचिव पद पर अनूप सिन्हा ने भी गुरुवार को पदभार संभाला. अनूप सिन्हा दोपहर 12:15 बजे समिति कार्यालय पहुंचे और कार्यभार संभाला. इसके साथ ही सचिव और अध्यक्ष ने कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा की. शाम लगभग चार बजे सचिव इंटर काउंसिल प्रभार भी गये. लेकिन, अध्यक्ष आनंद किशोर इंटर काउंसिल नहीं जा पाये.
11 जून के बाद ही रूबी पर निर्णय : इंटर की आर्ट्स टॉपर लिस्ट में बदलाव 11 जून के बाद किया जायेगा. आर्ट्स टाॅपर रूबी राय को 11 जून को तीन बजे समिति के कार्यालय में आकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है.
रूबी की मेरिट की जांच समिति द्वारा की जायेगी. इसके बाद ही रूबी के संबंध में निर्णय लिया जायेगा. अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 11 जून को तीन बजे के बाद ही रूबी राय के संबंध में समिति निर्णय लेगी.
सीसीटीवी से रखी जायेगी नजर : इंटर और मैट्रिक प्रभार के मुख्य गेट के अलावा हर कमरे में सीसी टीवी कैमरा लगाया जायेगा. सीसीटीवी कैमरे से कर्मचारियों के कामों की माॅनीटरिंग की जायेगी. अध्यक्ष अानंद किशोर ने कहा कि समिति कार्यालय में आनेवाले तमाम लोगों को सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. साथ ही कर्मचारियों के कामों की समीक्षा सप्ताह में एक बार होगी.
कर्मचारियों के बीच कामों का बंटवारा किया जायेगा.
प्रमाणपत्र होगा ऑनलाइन, सत्यापन होगा आसान : बिहार बोर्ड से प्रमाणपत्र सत्यापन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सभी प्रमाणपत्रों को ऑनलाइन रखा जायेगा. इससे नौकरी करनेवालों के प्रमाणपत्र का सत्यापन आसान और जल्दी हो पायेगा. देश के किसी भी कोने से मैट्रिक और इंटर के प्रमाणपत्रों का सत्यापन आॅनलाइन ही हो जायेगा. अभ्यर्थी को बार-बार समिति कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी.
छात्रों के लिए शुरू होगा ऑनलाइन पोर्टल : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जल्द ही छात्रों के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू करेगी. इसमेें छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के साथ ही छात्रों को एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जायेगा. इससे छात्र अपने अंकपत्र, प्रमाणपत्र आदि की गलतियों को आॅनलाइन ही सुधार सकते हैं. अगर जरूरत होगी, तब ही समिति कार्यालय में उन्हें बुलाया जायेगा. सारी प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा करने के लिए जल्द ही समिति की वेबसाइट बनायी जायेगी.
मानक पूरा नहीं करनेवाले स्कूल-कॉलेजों की मान्यता होगी रद्द : समिति अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि जो भी स्कूल और कॉलेज समिति से मान्यताप्राप्त हैं, उनकी जांच की जायेगी. समिति द्वारा निर्धारित मानकों को जो स्कूल-कॉलेज पूरा नहीं करेंगे, उनकी मान्यता रद्द कर दी जायेगी. साथ ही ऐसे स्कूल और कॉलेज प्रशासन पर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. उन्होंने कहा कि कोई भी लोग ऐसे स्कूल और कॉलेज की जानकारी सबूत के साथ देंगे, तो इसकी जांच के बाद हम ऐसे स्कूल पर कार्रवाई करेंगे.

Next Article

Exit mobile version