चार घंटे तक कामकाज ठप, परिजनों का हंगामा
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के केंद्रीय पंजीयन काउंटर पर गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे कामकाज ठप होने की स्थिति में उपचार कराने आये मरीज व परिजनों ने जम कर हंगामा मचाया. हंगामा पर उतरे लोगों ने अस्पताल के उपाधीक्षक के कार्यालय का भी घेराव किया. हंगामा की स्थिति में काफी मरीज […]
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के केंद्रीय पंजीयन काउंटर पर गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे कामकाज ठप होने की स्थिति में उपचार कराने आये मरीज व परिजनों ने जम कर हंगामा मचाया. हंगामा पर उतरे लोगों ने अस्पताल के उपाधीक्षक के कार्यालय का भी घेराव किया. हंगामा की स्थिति में काफी मरीज बगैर उपचार के ही वापस लौट गये.
दरअसल मामला यह है कि केंद्रीय पंजीयन काउंटर को मिलनेवाली बिजली का तार जल कर गिर गया. नतीजतन पंजीयन के सभी काउंटर ठप हो गये. पंजीयन कार्य बाधित होने के बाद कतार में खड़े मरीजों व परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि बाद में कर्मियों ने समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया.
इधर कर्मियों ने हंगामा व गड़बड़ी की सूचना अस्पताल उपाधीक्षक नृपेंद्र नारायण सिन्हा को दी. उपाधीक्षक ने बताया कि बिजली विभाग को केबुल लगाने का आदेश दिया गया है. गड़बड़ी को दूर कर एक बजेपंजीयन केंद्र की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी.
12 नये मरीज हुए भरती
केंद्रीय पंजीयन काउंटर के कर्मियों ने बताया कि सुबह आठ से नौ के बीच व एक बजे के बाद पंजीयन कार्य होने की स्थिति में 12 नये मरीजों को भरती किया गया, जबकि 267 पुराने मरीजों का उपचार हुआ. वहीं 833 नये मरीज उपचार कराने के लिए आये. बताते चले कि रजिस्ट्रेशन कार्य धीमी गति से होने व कंप्यूटर की गड़बड़ी के कारण अक्सर हो-हंगामा की स्थिति पंजीयन काउंटर पर बनती है.