Advertisement
बिक्रम में बस के धक्के से छात्र की मौत
हादसा : कोचिंग में पढ़ने जाने के लिए वाहन के इंतजार में सड़क किनारे खड़ा था गुडू बिक्रम में गुरुवार की सुबह पटना से औरंगाबाद जा रही यात्री बस ने छात्र को रौंद िदया, िजससे व जख्मी हो गया. इलाज के िलए पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी . वहीं फतुहा […]
हादसा : कोचिंग में पढ़ने जाने के लिए वाहन के इंतजार में सड़क किनारे खड़ा था गुडू
बिक्रम में गुरुवार की सुबह पटना से औरंगाबाद जा रही यात्री बस ने छात्र को रौंद िदया, िजससे व जख्मी हो गया. इलाज के िलए पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी . वहीं फतुहा में ट्रक ने पिकअप वैन में सीधी टक्कर मार दी, जिससे पिकअप वैन चालक की मौत हो गयी.
बिक्रम : अंधरा चौकी गांव के समीप गुरुवार की सुबह आठ बजे कोचिंग में पढ़ने जाने के लिए सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रहे छात्र गुडु कुमार (14 वर्ष) को पटना से औरंगाबाद जा रही यात्री बस ने रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे पीएमसीएच भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक छात्र अंधरा चौकी गांव निवासी वेद नारायण यादव का पुत्र था. वह नौवीं कक्षा में पढ़ता था.
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर छह घंटे तक सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि यहां पर अवैध रूप से ट्रैक्टरों से ट्रकों पर बालू की लोडिंग प्रतिदिन प्रशासन की मिलीभगत से होती है. इससे बराबर दुर्घटनाएं होती रहती है. इसकी शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं होती है. दुर्घटना और सड़क जाम की खबर पाकर पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची. जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. पुलिस ने घटनास्थल से दूर बिक्रम सिनेमा हॉल के समीप बस को जब्त कर लिया. लेकिन बस चालक फरार हो गया.
बाद में जाम स्थल पर पहुंचे बीडीओ राहुल कुमार के आश्वासन और मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपये व कबीर अंत्येष्टि योजना से तीन हजार रुपये की राशि दिये जाने के बाद दो बजे दिन में ग्रामीणों द्वारा सड़क से जाम हटाया गया.
बीडीओ ने लोगों को आश्वस्त किया कि यहां पर बालू लोडिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. तब जाकर लोग सड़क से हटे और वाहनों का आना जाना शुरू हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement