Advertisement
आंधी से एक की मौत, कई राइस मिलें ध्वस्त
पटना : पटना के आस-पास के इलाकों में गुरुवार दोपहर आये आंधी-पानी से जान-माल का नुकसान हुआ. बिक्रम में पेड़ से दबकर एक महिला की मौत हो गयी. वहीं बिहटा में आधा दर्जन राइस मिल और कई मकान ध्वस्त हो गये. महिला पर गिरा पेड़ : बिक्रम. प्रखंड के मोरियावां गांव में गुरुवार की दोपहर […]
पटना : पटना के आस-पास के इलाकों में गुरुवार दोपहर आये आंधी-पानी से जान-माल का नुकसान हुआ. बिक्रम में पेड़ से दबकर एक महिला की मौत हो गयी. वहीं बिहटा में आधा दर्जन राइस मिल और कई मकान ध्वस्त हो गये.
महिला पर गिरा पेड़ : बिक्रम. प्रखंड के मोरियावां गांव में गुरुवार की दोपहर आयी आंधी के दौरान पेड़ गिरने से उसमें दबकर सरस्वती देवी(40 वर्ष) नामक महिला की मौत हो गयी. मृतका विंदा मोची की पत्नी थी. वह शौच के लिए बधार की तरफ गयी थी. घटना के वक्त वह आंधी से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ी हो गयी थी. इस दौरान पेड़ गिरने से उसमें दबकर उसकी मौत हो गयी.
ट्रैक पर गिरा पेड़, दुर्घटना टली : दनियावां. दानापुर रेल मंडल के फतुहा इस्लामपुर रेल खंड पर गुरुवार की शाम दनियावां स्टेशन से कुछ दूर आगे अड्डा मकसूदपुर गेट नंबर 11 के समीप अप लाइन पर शाम करीब 5.50 में एक विशाल पेड़ आंधी पानी के कारण गिर गया. ठीक उसी समय फतुहा, दनियावां पैसेंजर ट्रेन दनियावां स्टेशन से खुल कर डाउन लाइन पर वहां पहुंची. लेकिन चालक ने तुरंत ट्रेन को ब्रेक कर रोक दी और स्टेशन मास्टर को सूचना दी.
बाद में ट्रैक को साफ कर ट्रेन को बिहारशरीफ के लिए रवाना किया गया. ट्रेन का परिचालन अप लाइन पर एक घंटा बाद शुरू हुआ.
बिहटा में अचानक आये चक्रवात ने मचायी तबाही : बिहटा. गुरुवार को बिहटा मे अचानक आये आंधी-पानी और चक्रवात ने जमकर तबाही मचायी. बिहटा के करीब आधा दर्जन राइस मिलें और एक मकान पूर्णतः ध्वस्त हो गया. एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए.
इधर राजधानी में ऊमस भरी गरमी ने किया बेहाल
पटना : राजधानी पटना में गुरुवार को भी धूप-छांव के बीच भी दिन में पारा चढ़ता रहा. सुबह में शहर की आद्रर्ता 65 प्रतिशत रही, तो शाम में 46 प्रतिशत. ऐसे में दिन भर लोग गरमी से परेशान रहे. इस तरह की परिस्थितियों में लोकल स्तर पर छोटे स्तर का चक्रवात डेवलप कर जाता है. इस कारण से पटना, गया, नवादा, जहानाबाद, नालंदा, जिला के आस-पास सामान्य लो प्रेशर का क्षेत्र बन गया है. इस कारण इन जिलों को शुक्रवार तक आंधी-पानी का अलर्ट किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement