Advertisement
जीएम को नोटिस, 11 से रेलवे में हड़ताल
पटना : 11 जुलाई से न तो काउंटर पर टिकट काटा जायेगा और नहीं गार्ड व ड्राइवर ट्रेन में नजर आयेंगे. रेलवे के कर्मचारी उस दिन से काम ठप अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. यह कहना है इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एसके पांडे का. गुरुवार को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक […]
पटना : 11 जुलाई से न तो काउंटर पर टिकट काटा जायेगा और नहीं गार्ड व ड्राइवर ट्रेन में नजर आयेंगे. रेलवे के कर्मचारी उस दिन से काम ठप अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. यह कहना है इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एसके पांडे का.
गुरुवार को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को यूनियन के नेताओं ने नोटिस दिया और11 जुलाई से काम ठप करने की बात कही. पांडे ने बताया कि कई बार दानापुर मंडल सहित पूरे पूर्व मध्य रेलवे यहां तक की रेलवे बोर्डतक यूनियन ने कर्मचारियों की मांग लिखित में दी है. लेकिन, न तो आज तक वेतन में सुधार हुआ और न रेलवे में निजीकरण की प्रक्रिया बंद हुई.
वहीं, यूनियन के मीडिया प्रभारी एके शर्मा ने बताया कि 11 जुलाई को हड़ताल करने की इजाजत जीएम ने दे दी है. युवा मंत्री नीरज कुमार ने बताया कि बिहार के अलावा पूरे भारत में सभी केंद्रीय कर्मचारी 11 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. ऐसे में रेलवे का अधिकांश काम ठप रहेगा. इस मौके पर शाखा मंत्री सुनील सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement