गंगा पाथ-वे बख्तियारपुर तक जायेगा
सुविधा का विस्तार. फिलहाल दीघा से कच्ची दरगाह तक ही बन रहा है गंगा पाथ-वे पटना : गंगा पाथ वे का विस्तार बख्तियारपुर तक होगा. बख्तियारपुर में गंगा नदी में बख्तियारपुर व ताजपुर के बीच बन रहे फोर लेन पुल के साथ गंगा पाथ-वे को जोड़ने की योजना है. पाथ-वे का बख्तियारपुर तक विस्तार होने […]
सुविधा का विस्तार. फिलहाल दीघा से कच्ची दरगाह तक ही बन रहा है गंगा पाथ-वे
पटना : गंगा पाथ वे का विस्तार बख्तियारपुर तक होगा. बख्तियारपुर में गंगा नदी में बख्तियारपुर व ताजपुर के बीच बन रहे फोर लेन पुल के साथ गंगा पाथ-वे को जोड़ने की योजना है. पाथ-वे का बख्तियारपुर तक विस्तार होने से गंगा किनारे बसे लोग बिना बाइपास गये बख्तियारपुर तक जा सकेंगे.
गंगा पाथ-वे को कच्ची दरगाह के समीप कच्ची दरगाह-विदुपुर के बीच बन रहे छह लेन पुल व बख्तियारपुर में बख्तियारपुर-ताजपुर के बीच बन रहे फोर लेन से जुड़ने से उत्तर बिहार जाने में सुविधा होगी. उत्तर बिहार की तरफ से आनेवाले भी ताजपुर से बख्तियारपुर आकर गंगा पाथ-वे होकर शहर में प्रवेश कर सकते हैं. विदपुर की तरफ से आनेवाले लोगों को कच्ची दरगाह होकर गंगा पाथ-वे से शहर आने में सहूलियत होगी. इससे बाइपास पर वाहनों का दबाव कम होगा.
दीघा से कच्ची दरगाह तक हो रहा था निर्माण : गंगा नदी किनारे दीघा से कच्ची दरगाह तक 21.5 किलोमीटर गंगा पाथ वे बन रहा है. दीघा से एएन सिन्हा संस्थान तक बांध बना कर सड़क का निर्माण हो रहा है. एएन सिन्हा संस्थान से नौजर घाट तक एलिवेटेड सड़क बननी है.
नौजर घाट से दीदारगंज तक बांध बना कर सड़क निर्माण होना था, लेकिन जमीन समस्या को लेकर इसके एलाइनमेंट में बदलाव किया जा रहा है. अब बांध बना कर सड़क निर्माण नहीं कर नौजर घाट से दीदारगंज घाट से आगे कच्ची दरगाह तक एलिवेटेड सड़क बनाने की योजना है.
कच्ची दरगाह के समीप गंगा पाथ वे को कच्ची दरगाह-विदुपुर के बीच बन रहे छह लेन पुल से जोड़ा जायेगा. बिहार राज्य पथ विकास निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि एलायनमेंट में बदलाव कर दीदारगंज के समीप कनेक्टिविटी नहीं देकर उसे कच्ची दरगाह से जोड़ने की तैयारी हो रही है. इससे जमीन अधिग्रहण की समस्या नहीं रहेगी. एलिवेटेड सड़क बनाने को लेकर आइआइटी रूड़की ने सहमति दी है.
3160 करोड़ से बन रहा गंगा पाथ वे : गंगा पाथ वे के निर्माण पर 3160 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. इसके निर्माण के लिए हैदराबाद की कंपनी नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के साथ 23 अगस्त 2013 को एग्रीमेंट हुआ था. कंपनी के साथ निर्माण को लेकर सारी प्रक्रिया नौ सितंबर 2013 को पूरी हुई थी. चार साल में गंगा पाथ वे निर्माण की संभावना व्यक्त की गयी थी. जमीन समस्या व काम की धीमी गति के कारण अब वर्ष 2019 तक काम होने की संभावना है.
किया जायेगा सर्वे
गंगा पाथ-वे का विस्तार रिंग रोड की परिकल्पना है. पटना को आसपास के शहरों से जोड़ने के लिए रिंग रोड बनाने पर निर्णय लिया जा रहा है. गंगा पाथ-वे का कच्ची दरगाह से बख्तियारपुर तक लगभग 28 किलोमीटर विस्तार किये जाने को लेकर पहले इसका सर्वे होगा.
सर्वे में सब कुछ अनुकूल मिला, तो एलाइनमेंट का निर्णय लेकर डीपीआर तैयार होगा. हाल ही में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि गंगा पाथ वे का बख्तियारपुर तक विस्तार करने की योजना पर विचार हो रहा है.