Advertisement
साल भर बाद बदल जायेगा सचिवालय सेवा का मैन्युअल
नये मैन्युअल में नहीं होगा सरकार के निर्णय को लंदन भेजने का निर्देश पानी पांड़े, रेकार्ड कीपर, अभिलेखवाह का खत्म हो जायेगा पद कुलभूषण पटना : सचिवालय कर्मियों के कार्य संचालन के लिए 1952 में बना सचिवालय मैन्युअल 64 साल बाद बदल जायेगा. इसके साथ ही इस मैन्युअल में दर्ज कई ऐसे तथ्यों को हटा […]
नये मैन्युअल में नहीं होगा सरकार के निर्णय को लंदन भेजने का निर्देश
पानी पांड़े, रेकार्ड कीपर, अभिलेखवाह का खत्म हो
जायेगा पद
कुलभूषण
पटना : सचिवालय कर्मियों के कार्य संचालन के लिए 1952 में बना सचिवालय मैन्युअल 64 साल बाद बदल जायेगा. इसके साथ ही इस मैन्युअल में दर्ज कई ऐसे तथ्यों को हटा दिया जायेगा, जाे अब गैर जरूरी हो चुका है. वर्तमान मैन्युअल में अंगरेज के शासनकाल के दौरान लिखे कई अनावश्यक शब्द हटाये जायेंगे. वर्तमान मैन्युअल में सरकार के निर्णय की एक प्रति लंदन भेजने का निर्देश दर्ज है. हालांकि सरकार के कामकाज या आवश्यक दस्तावेजों की प्रति लंदन भेजने के बजाय भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय को भेजा जाता है.
इसके बावजूद यह अंगरेज के जमाने का निर्देश अब भी मैन्युअल में दर्ज है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सचिवालय मैन्युअल बदलने की चल रही तैयारी के अनुसार नये मैन्युअल में पूर्व में पानी पांड़े, रिकार्ड कीपर, अभिलेखवाह जैसे कई अन्य पद खत्म हो जायेंगे. अब इन पदों की न ही आवश्यकता है और न ही इस पर कोई नियुक्त हो रहे हैं.
सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी ने बताया कि अब सचिवालय के काम का पैटर्न बदल चुका है. 64 साल पहले के कई निर्देश और तौर-तरीका बदल चुका है. कई नये पद बने और कई पद खत्म हो चुके हैं. ऐसे पद नये मैन्युअल में नहीं होंगे. अधिकारी ने बताया कि पूर्व की अपेक्षा संचिकाओं के निष्पादन का तरीका बदल गया है. मैन्युअल में सचिवालय में आने वाले विभागीय पत्र को प्राप्त करने की तरीके बदल चुके हैं. नये सचिवालय मैन्युअल में क्लर्क से विभागों के सचिव तक के कामकाज की भूमिका को नये सिरे से दर्ज किया जायेगा.
सामान्य प्रशासन विभाग ने नया सचिवालय मैन्युअल के लिए एक समिति का गठन किया है. सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव कन्हैया लाल साह को इस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. विभागीय अधिकारी ने बताया कि इस समिति में दो अन्य प्रशाखा के अवर सचिव को शामिल किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार नया मेन्युअल के लिए जल्द ही बैठक होगी और इस साल ही इसे सचिवालय सेवकों के कामकाज में शामिल कर लिया जायेगा.
सचिवालय के लिए नया मैन्युअल बनाने के बारे में सामान्य प्रशासन विभाग सह गृह विभाग के प्रधान सचिव आमीर सुबहानी ने कहा कि पहले का मैन्युअल बदला जायेगा. इसके लिए प्रारूप भी तैयार किया जा चुका है, लेकिन नये प्रारूप में कई और बदलाव किया जाना है. ऐसे में नया मैन्युअल के लिए पुन: प्रयास शुरू कर दिया गया है. इस साल के अंत तक नया सचिवालय मैन्युअल लागू हो जायेगा. इसके लिए काम शुरू हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement