पटना : हिंदी फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के समर्थन में सामने आयीं और कहा कि लोकतंत्र में रचनात्मकता को रोकना नहीं चाहिए. प्रियंका ने यहां पर संवाददाताओं को बताया कि हमारे पूर्वजों ने एक लंबे संघर्ष के बाद हमारे लिए बोलने और अभिव्यक्ति की आजादी हासिल की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में रचनात्मकता को रोकना नहीं चाहिए. सेंसर बोर्ड द्वारा ‘उडता पंजाब’ पर कार्रवाई के सिलसिले में पूछे गये एक सवाल के जवाब में प्रियंका ने बताया कि यह एक ‘प्रमाणन संस्था है, सेंसर नहीं. सेंसर बोर्ड ने उनकी फिल्म ‘जय गंगाजल’ को लेकर भी आपत्ति व्यक्त की थी.
फिल्म प्रमोशने के लिये पटना आयी थीं प्रियंका
बिहार की राजधानी में प्रियंका चोपड़ा भोजपुरी फिल्म के प्रमोशन पर पहुंची थीं. उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘बम बम बोल रहा है काशी’ का प्रमोशन किया. इस का उन्होंने निर्माण किया है.