औरंगाबाद : जिले की पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए हथियारों का जखीरा बरामद किया है. मामला देव थाना क्षेत्र का है, जहां से पुलिस ने 25 केन बम, एक बड़ा सिलेंडर बम और रॉकेट लांचर का आधा हिस्सा बरामद किया है. पुलिस को वहां से नक्सली वरदी और अन्य विस्फोटक सामना भी मिला है. पुलिस सूत्रों का मानना है कि केन बम पुलिस पर हमला करने के लिये रखा हुआ था. नक्सलियों द्वारा महीनों से पुलिस के गश्ती दल पर हमले की योजना बनायी जा रही थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया है.
पहाड़ की गुफा में छुपाया था बम
जानकारी के मुताबिक दक्षिणी इलाके के सागरपुर पहाड़ के बीच में नक्सलियों ने पुलिस बल के खिलाफ उपयोग करने के लिये गोला बारूद जमा कर रखा था. जिले के एसपी को जब इसकी गुप्त सूचना मिली तो उन्होंने सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट के साथ मिलकर एक योजना बनायी और पहाड़ी में छापेमारी की. पुलिस को सफलता हाथ लगी और भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ.
पुलिस बल को निशाना बनाने की मंशा
जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि एक-एक केन बम दो केजी के हैं. यह बम नक्सलियों द्वारा ज्यादात्तर पुलिस वालों पर हमले करने के लिये रखा जाता है. औरंगाबाद के जिस इलाके से बम पकड़ा गया है,वह इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. पुलिस की सूझ-बूझ से एक बड़ी घटना होने से बच गयी है. पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाये हुए है और मामले की छानबीन में जुटी है.