रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, बिहार का विशेष ध्यान रखा जायेगा

मुजफ्फरपुर : अपने बिहार दौरे पर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि बिहार से मुझे विशेष लगाव है. सुरेश प्रभु ने कहा कि आगे भी बिहार का ध्यान रखा जायेगा. विशेष सैलून से मुजफ्फरपुर पहुंचे रेल मंत्री ने मीडिया से बातचीत में बिहार से विशेष लगाव होने की बात कही. रेल मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 3:29 PM

मुजफ्फरपुर : अपने बिहार दौरे पर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि बिहार से मुझे विशेष लगाव है. सुरेश प्रभु ने कहा कि आगे भी बिहार का ध्यान रखा जायेगा. विशेष सैलून से मुजफ्फरपुर पहुंचे रेल मंत्री ने मीडिया से बातचीत में बिहार से विशेष लगाव होने की बात कही. रेल मंत्री मोतिहारी भी गये उन्होंने वहां से बापू धाम-मोतिहारी आनंद बिहार एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रेल मंत्री ने मोतिहारी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.

मुजफ्फरपुर में मीडिया से बातचीत में सुरेश प्रभु ने कहा कि बिहार को जितना मिला है, उससे ज्यादा इस वर्ष भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ काम करना जानती है और नई योजनाओं से ज्यादा पुरानी योजनाओं पर काम होना जरूरी है. रेल मंत्री से स्थानीय लोगों ने नयी दिल्ली के लिये रोजाना गरीब रथ चलाने की मांग की. वहीं पत्रकारों के एक समूह ने रेल मंत्री को जेआरसीसी समिति में पत्रकारों को भी शामिल करने की मांग की. रेल मंत्री ने पूर्णिया कोर्ट-बनमनखी रेलखंड का उदघाटन किया.पूर्णिया कोर्ट-बनमनखी रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ और सांसद संतोष कुशवाहा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखायी.

Next Article

Exit mobile version