लालकेश्वर मामले में सरकार के पत्र के बाद ही निर्णय : पीयू
पटना : पटना विवि के रजिस्ट्रार प्रो संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रो लालकेश्वर प्रसाद के मामले में विवि को अब तक कोई ऑफिसियल सूचना नहीं मिली है. विभाग या कार्यालय को अब तक किसी का पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. न तो लालकेश्वर प्रसाद का और न ही सरकार का. उन्होंने कहा कि […]
पटना : पटना विवि के रजिस्ट्रार प्रो संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रो लालकेश्वर प्रसाद के मामले में विवि को अब तक कोई ऑफिसियल सूचना नहीं मिली है. विभाग या कार्यालय को अब तक किसी का पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. न तो लालकेश्वर प्रसाद का और न ही सरकार का. उन्होंने कहा कि लालकेश्वर प्रसाद ने पत्र कहां भेजा है, इसकी भी जानकारी उन्हें नहीं है.
उनको रिलिविंग यहीं से मिली थी और ज्वाइनिंग भी विवि के रजिस्ट्रार दफ्तर में ही होगा. जब वे सशरीर उपस्थित होंगे तब या फिर सरकार से कोई पत्र मिलता है, तभी इस मामले में विवि की ओर से कोई निर्णय लिया जायेगा. भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो कार्यानंद पासवान ने भी कहा कि प्रो लालकेश्वर प्रसाद के संबंध में विभाग को कोई सूचना नहीं है. विभाग विवि का पत्र मानती है. अगर विवि का इस संबंध में कोई पत्र आता है, तो उनकी ज्वाइनिंग यहां हो सकती है.