भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता का रोका वेतन
सूफी महोत्सव 19 से, भवन निर्माण विभाग ने नहीं शुरू किया काम, डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा पटना : मनेर में 19 जून को सूफी महोत्सव का आयोजन किया जाना है. लेकिन, अभी तक भवन निर्माण विभाग ने वहां पर काम भी शुरू नहीं किया है. भवन निर्माण विभाग की इस कार्रवाई से आयोजन […]
सूफी महोत्सव 19 से, भवन निर्माण विभाग ने नहीं शुरू किया काम, डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा
पटना : मनेर में 19 जून को सूफी महोत्सव का आयोजन किया जाना है. लेकिन, अभी तक भवन निर्माण विभाग ने वहां पर काम भी शुरू नहीं किया है. भवन निर्माण विभाग की इस कार्रवाई से आयोजन की तैयारियों पर असर पड़ना तय है. इसकी जानकारी उस वक्त मिली, जब डीएम एसके अग्रवाल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल का वेतन रोक दिया है और उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा. साथ ही उन्होंने आदेश दिया है कि कार्यक्रम स्थल पर दो वीआइपी शौचालय और 10 यूरिनल 18 जून तक बनाये जायें.
सिविल सर्जन को कार्यक्रम स्थल पर दो एंबुलेंस सहित डाॅक्टरों का दल सभी जीवनरक्षक औषधियों के साथ प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया. जिला अग्निशमन पदाधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर चार फायर ब्रिगेड वाहन उपलब्ध कराने को कहा गया है. कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत से सफाई व्यवस्था व झांकियों की संपूर्ण तैयारी को 15 तक खत्म करने को कहा गया है.
तैयारियों की धीमी रफ्तार को गति में लाने के लिए डीएम 15 जून को फिर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे. यदि सफाई व्यवस्था में कमी पायी जाती है, तो मनेर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में टेंट वेंडर के अनुपस्थित रहने पर इसे गंभीरता से लेते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. उप विकास आयुक्त यानी डीडीसी को संपूर्ण कार्यक्रम का समन्वय करने तथा प्रगति की दैनिक समीक्षा करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही कलाकारों की सूची फाइनलाइज कर सभी को सूचना देने का निर्देश भी जारी किया गया है. डीएम एसके अग्रवाल ने आमंत्रण कार्ड आज तक फाइनल करते हुए वितरण समय से कराने को कहा है.