खुला दानापुर आरओबी, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

पटना : शुक्रवार को दानापुर स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित रेलवे क्रासिंग संख्या 35 बी पर नवनिर्मित रेल ओवर ब्रिज आरओबी आम लोगों के लिए शुरू हो गया. इसका उद्घाटन मुंशी सिंह कॉलेज, मोतिहारी से केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रिमोट द्वारा किया. उद्घाटन के बाद आरओबी पर वाहनों का परिचालन शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 6:59 AM
पटना : शुक्रवार को दानापुर स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित रेलवे क्रासिंग संख्या 35 बी पर नवनिर्मित रेल ओवर ब्रिज आरओबी आम लोगों के लिए शुरू हो गया. इसका उद्घाटन मुंशी सिंह कॉलेज, मोतिहारी से केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रिमोट द्वारा किया.
उद्घाटन के बाद आरओबी पर वाहनों का परिचालन शुरू हो गया. करीब 103 करोड़ 75 लाख की लागत से निर्मित इस आरओबी का निर्माण कार्य तीन वर्ष नौ माह में पूरा किया गया. आरओबी के शुरू होने से खगौल, फुलवारी व दानापुर के साथ- साथ आसपास के इलाकाें में आये दिन ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी. सड़क परिवहन काफी सुगम हो जायेगा.
दानापुर – फुलवारी मार्ग के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग- 30 के एक हिस्से पर भी यातायात सुचारु होगा. रेलवे लाइन पार करनेवाले पैदल यात्रियों के लिए सीढ़ीयुक्त फुटपाथ का भी प्रावधान किया गया है.
उद्घाटन के दौरान आरओबी के निकट आयोजित कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक रमेश कुमार झा ने मौजूद सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस आरओबी के निर्माण के बाद रेलवे क्राॅसिंग के बंद हो जाने पर ट्रेनों के परिचालन में भी सुधार होगा. कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर, पूर्व राज्यसभा सदस्य विजय सिंह यादव , वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमिताभ प्रभाकर, वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) पवन कुमार , वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी गरिमा श्रीवास्तव , सहायक वाणिज्य प्रबंधक सुबोध कुमार, आरपीएफ कमांडेंट संतोष एन चंद्रन , जनसंपर्क पदाधिकारी आरके सिंह , सीपीआरआइ तनवीरुल हक व निर्माण कंपनी इरकॉन के संयुक्त महाप्रबंधक आर पाणिग्रही , परियोजना प्रबंधक जीसी मंडल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version