15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला

ग्रामीणों के चंगुल से युवक को बचाने गयी थी पुलिस फुलवारीशरीफ : आलमीजान नगर निवासी बाइक सवार युवक ने हिंदुनी रोड में राहगीर को धक्का मार घायल कर दिया़ राहगीर के शोर मचाने पर हिंदुनी व बहादूरपुर के ग्रामीणों ने बाइक सवार को युवक को घेर कर पकड़ा और पिटाई करने लगे़ इस दौरान बाइक […]

ग्रामीणों के चंगुल से युवक को बचाने गयी थी पुलिस
फुलवारीशरीफ : आलमीजान नगर निवासी बाइक सवार युवक ने हिंदुनी रोड में राहगीर को धक्का मार घायल कर दिया़ राहगीर के शोर मचाने पर हिंदुनी व बहादूरपुर के ग्रामीणों ने बाइक सवार को युवक को घेर कर पकड़ा और पिटाई करने लगे़ इस दौरान बाइक सवार युवक का दोस्त वहां से भाग निकला और परिजनों को खबर की़ परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी़ घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम पर भी उग्र ग्रामीणों ने हमला बोल दिया
इस हमले में पुलिसकर्मियों को भी चोटें आयीं, जबकि बाइक सवार युवक को गंभीर चोट लगी है़ ग्रामीणों की पिटाई में उसका कुरता भी फाड़ दिया.पुलिस टीम ने किसी तरह उग्र ग्रामीणों के चंगुल से युवक को छुड़ा कर फुलवारीशरीफ थाना लौटी ़ इसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए भेजा ़ बाइक सवार जख्मी युवक नया टोला के आलमीजान नगर निवासी मोहम्मदीन का बेटा विक्की (13 ) है़ इधर, इस घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आलमीजान नगर के लोग थाना पहुंचे और देर रात तक जमे रहे़ जानकारी के मुताबिक अलमीजान नगर निवासी मोहम्म्द्दीन का बेटा विक्की दोस्त के साथ बाइक लेकर इसोपुर के अपार्टमेंट में गया था ़ अपने घर से वहां कुछ सामान लेकर गया था इसके बाद विक्की वहां से अपने दोस्त के साथ बाइक लेकर हिंदुनी रोड में घूमने चला गया था.
इस दौरान विक्की ने बाईक से एक राहगीर ग्रामीण क धक्का मार दिया | इसके बाद ही ग्रामीण उग्र होकर उसे पकड़ कर पिटाई करने लगे | सुचना पाकर पहुंची फुलवारी शरीफ थाना पुलिस अजब विक्की को बचाने पहुंची तो उग्र ग्रामीणों ने पुलिस जीप पर भी हमला बोल दिया | इस दौरान रोड़ेबाजी और पथराव में कई लोगों को चोटें लगने की खबर है | पीएचसी में जख्मी युवक विक्की ने बताया की ग्रामीणों ने उसे बुरी तरह पिटाई किया अगर पुलिस नहीं आती तो उसकी जान जा सकती थी |

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें