Advertisement
मांगी देश की सलामती की दुआ
मुसलिम भाइयों ने अकीदत के साथ अदा की जुमे की पहली नमाज पटना/फुलवारी : रहमतों और नेमतों की बारिश के महीने रमजान के पहले जुमे की नमाज रोजेदारों ने अकीदत के साथ अदा की. राजधानी पटना, पटना सिटी, फुलवारीशरीफ व आसपास के इलाके में रोजेदारों ने सूबे व मुल्क समेत पूरे विश्व में अमन-चैन व […]
मुसलिम भाइयों ने अकीदत के साथ अदा की जुमे की पहली नमाज
पटना/फुलवारी : रहमतों और नेमतों की बारिश के महीने रमजान के पहले जुमे की नमाज रोजेदारों ने अकीदत के साथ अदा की. राजधानी पटना, पटना सिटी, फुलवारीशरीफ व आसपास के इलाके में रोजेदारों ने सूबे व मुल्क समेत पूरे विश्व में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ में हाथ उठाये.
शुक्रवार की दोपहर एक बजे तक हर कदम खानकाह की ओर उठ रहे थे. रमजान के जुमे की फजीलत बहुत ज्यादा माना जाता है. इसे छोटी ईद के नाम भी जाना जाता है. हर महीने का जुमा खास होता है, मगर रमजान के महीने का जुमा पढ़ने का सवाब 70 गुणा ज्यादा होता है. रमजान के पहले जुमे की नमाज अदा करने के लिए राजधानी के मुसलिम बहुल इलाकों, शहरी इलाकों से लेकर आसपास के तमाम ग्रामीण इलाकों में मसजिदों में रोजेदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
जुमे की नमाज : सुप्रसिद्ध खानकाह मुजिबिया परिसर समय में12 : 10 बजा है. अजान हो रही है और हर कदम खानकाह की ओर बढ़ रहे थे. कोई वजू कर रहा है कोई सुन्नत नमाज पढ़ रहा है, कोई कलाम पाक की तिलावत कर रहा है, कोई वजीफा पढ़ रहा है, तो कोई तसबीह पढ़ रहा है. जहां जिसको जगह मिली, वहीं पर बैठ गया और सुन्नते नमाज अदा करने लगा. वहीं, फूलवारी की सात साल की शारमीन जहां ने जुमे के दिन अपना पहला रोजा रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement