अब भी दहशत में हैं मणिपुर में रहनेवाले बिहार के लोग
पटना : मणिपुर की राजधानी इंफाल में बिहारी लोग अब भी दहशत में हैं. वहां के लोकल लोगों ने दुकान खोलने या अन्य व्यवसाय करने पर जान से मारने की धमकी दी है. इसके बावजूद न तो बिहार से किसी अधिकारी ने संपर्क किया है और न ही वहां के लोकल प्रशासन से मदद मिली […]
पटना : मणिपुर की राजधानी इंफाल में बिहारी लोग अब भी दहशत में हैं. वहां के लोकल लोगों ने दुकान खोलने या अन्य व्यवसाय करने पर जान से मारने की धमकी दी है. इसके बावजूद न तो बिहार से किसी अधिकारी ने संपर्क किया है और न ही वहां के लोकल प्रशासन से मदद मिली है. मणिपुर के मूल निवासियों के डर से वहां रहनेवाले बिहारी शुक्रवार को भी अपने घरों से नहीं निकले और न ही दुकानों को खोला. मामला वहां की पुलिस भी जानती है, लेकिन वह भी कुछ नहीं कर रही है. इसके कारण बिहार के निवासियों के साथ ही अन्य राज्यों के लोग काफी दहशत में हैं.
इंफाल में रहनेवाले एक व्यवसायी ने फोन पर बताया कि चार साल से वहां परेशानी बढ़ गयी है. लोकल लोग नहीं चाहते हैं कि कोई अन्य राज्य के लोग वहां आकर रहें. उक्त व्यवसायी ने सुरक्षा की गुहार लगायी है और बिहार सरकार से पहल करने की मांग की है. उक्त व्यवसायी ने बताया कि उनकी सुरक्षा को लेकर न तो लोकल प्रशासन और न ही बिहार सरकार की ओर से किसी अधिकारी द्वारा पहल की जा रही है.