सुपरवाइजर से मांगी गयी 50 हजार रंगदारी, पकड़ाया

पटना. टेलीकॉम कंपनी सुरभि इंफ्राटेल अरवल के सुपरवाइजर विकास कुमार सिंह (मुकेरा, रिविलगंज, छपरा) से 50 हजार रंगदारी मांगने वाले रंगदार शिपू खान (समनपुरा निवासी) को पुलिस ने एक पिस्टल व कारतूस के साथ पकड़ लिया. हालांकि, दो अन्य फरार होने में सफल रहे. बताया जाता है कि कंपनी का काम पारस अस्पताल के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 7:06 AM
पटना. टेलीकॉम कंपनी सुरभि इंफ्राटेल अरवल के सुपरवाइजर विकास कुमार सिंह (मुकेरा, रिविलगंज, छपरा) से 50 हजार रंगदारी मांगने वाले रंगदार शिपू खान (समनपुरा निवासी) को पुलिस ने एक पिस्टल व कारतूस के साथ पकड़ लिया. हालांकि, दो अन्य फरार होने में सफल रहे. बताया जाता है कि कंपनी का काम पारस अस्पताल के पास हो रहा था. इसी बीच शुक्रवार को तीन अपराधी वहां पहुंचे और सुपरवाइजर को धमकाया और 50 हजार रंगदारी मांगी. विकास ने दस हजार दे दिये और फिर पुलिस को भी सूचित कर दिया. एयरपोर्ट थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने त्वरित कार्रवाई की एक शिपू खान पकड़ा गया. भागने वाले की पहचान गुड्डु व राजू के रूप में की गयी है.
राघोपुर दियारे का कुख्यात सोहन गिरफ्तार
पटना. वैशाली पुलिस ने राधोपुर दियारे के कुख्यात सोहन राय को हथियार के साथ पकड़ लिया. उसे अपने साथ पुलिस टीम वैशाली लेकर निकल गयी. बताया जाता है कि उसके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version