नौकरी छोड़ दो, वरना डायनामाइट से उड़ा देंगे

मसौढ़ी व धनरूआ के बीडीओ को धमकी मसौढ़ी : सौढ़ी व धनरूआ बीडीओ को शुक्रवार को एक पखवारे में नौकरी छोड़ चले जाने की माओवादी ने धमकी दी है. कहा है कि ऐसा नहीं करने पर दोनों प्रखंड कार्यालयों को डायनामाइट से उड़ा दिया जायेगा. इससे दोनों कार्यालयों में हड़कंप मच गया है. इधर, दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 7:08 AM
मसौढ़ी व धनरूआ के बीडीओ को धमकी
मसौढ़ी : सौढ़ी व धनरूआ बीडीओ को शुक्रवार को एक पखवारे में नौकरी छोड़ चले जाने की माओवादी ने धमकी दी है. कहा है कि ऐसा नहीं करने पर दोनों प्रखंड कार्यालयों को डायनामाइट से उड़ा दिया जायेगा. इससे दोनों कार्यालयों में हड़कंप मच गया है. इधर, दोनों बीडीओ ने संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि यह किसी शरारती तत्व की करतूत है.
शुक्रवार को मसौढ़ी के बीडीओ कृष्ण मुरारी व धनरूआ के बीडीओ पंकज कुमार निगम के कार्यालयों में अलग-अलग दो बंद लिफाफे डाकिये ने दिये. जब बंद लिफाफे को खोल कर पत्र को पढ़ा, तो उनके होश उड़ गये.
रजिस्ट्री डाक से भेजे गये लिफाफे के अंदर लाल स्याही से भाकपा (माओवादी) झारखंड के बरमसिला, गिरिडीह के रवींद्र वर्मा, अजीत कुमार सिन्हा व मंटू के हवाले से लिखित धमकी में कहा गया है कि वे 15 दिनों के भीतर प्रखंड विकास पदाधिकारी की नौकरी छोड़ चले जाएं, अन्यथा ऑफिस को डायनामाइट से उड़ा दिया जायेगा. पत्र 30 मई को लिखा गया है. दोनों पत्र एक ही माओवादी संगठन के हैं और दोनों पत्रों की लिखावट व मजमून भी एक जैसा ही है.

Next Article

Exit mobile version