इओ बोले- एक सप्ताह में पूरा कर देंगे उड़ाही
विधायक ने कहा – नहीं होगा, तो अभी बोल दें पटना नगर निगम. नाला उड़ाही पर विधायक ने गिनायीं समस्याएं, निगम ने दी सफाई पटना : नगर निगम के कंकड़बाग अंचल में कार्यपालक पदाधिकारी इरफान आलम ने अपने क्षेत्र में नाला उड़ाही को लेकर शुक्रवार को वार्ड पार्षदों और क्षेत्र के विधायक अरुण कुमार सिन्हा […]
विधायक ने कहा – नहीं होगा, तो अभी बोल दें
पटना नगर निगम. नाला उड़ाही पर विधायक ने गिनायीं समस्याएं, निगम ने दी सफाई
पटना : नगर निगम के कंकड़बाग अंचल में कार्यपालक पदाधिकारी इरफान आलम ने अपने क्षेत्र में नाला उड़ाही को लेकर शुक्रवार को वार्ड पार्षदों और क्षेत्र के विधायक अरुण कुमार सिन्हा के साथ अंचल कार्यालय में बैठक की. बैठक मेें अंचल के 11 वार्ड पार्षदों में मात्र चार पार्षद ही उपस्थिति हुए, वहीं कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा के साथ सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के प्रतिनिधि साकेत सिंह मौजूद थे.
बैठक मेें कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि हमने अपना काम लगभग 90 फीसदी पूरा कर दिया है. एक सप्ताह में शेष बाकी अंचलोें का काम भी पूरा कर दिया जायेगा. वहीं जवाब में कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि हमने आम जनता की शिकायत पर अब तक नहीं हुए दस कामों की सूची तैयार की है. कई बार आप को पहले भी कहा गया है. अगर अाप से नहीं होगा, तो अभी बता दीजिए. हम नगर आयुक्त और नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव से मुलाकात कर जनता की समस्या को रखेंगे, क्योंकि जब जलजमाव होगा तो सबसे पहले जनता जन प्रतिनिधियों के पास ही अाती है.
अशोक नगर जीरो प्वाइंट फंसा सकता है पेच : बैठक में पार्षदों ने कहा कि अशोक नगर जीरो प्वाइंट पर अब तक संप हाउस का काम पूूरा नहीं होने से जलजमाव हो सकता है. इस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि संप हाउस काम शुरू हो चुका है, लेकिन इस बरसात में काम पूरा नहीं होगा. उन्होेंने बताया कि इसके लिए योगीपुर संप हाउस तक ड्रैनज बनाया जा रहा है. वहीं पार्षदों ने अंचल की दूसरी बड़ी समस्या बाइपास नाले की अधूरी उड़ाही और जीरो माइल के पास एनआरएल पेट्रोल पंप के पास नाला जाम होने की शिकायत की. कार्यपालक पदाधिकारी का जवाब था कि मामला नगर आयुक्त के संज्ञान में है.
पैसे की नहीं है कमी : पार्षद के सवाल का जवाब देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि अंचल में नाला उड़ाही के काम के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है.
स्पेशल टीम रखने का आया प्रस्ताव : बैठक में आए जनप्रतिनिधियों ने जलजमाव के समय अंचल में स्पेशल टीम रखने का प्रस्ताव दिया. इस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि 25-30 लोगों की टीम बनाने के लिए नगर आयुक्त के पास प्रस्ताव भेजा गया है.
वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इस बार जलजमाव की समस्या से निजात के लिए हमारे पास पांच बड़ी और दस छोटी पंप मशीन ट्रैक्टर के साथ है. इसके लिए कुल छह आॅपरेटरों को रखा गया है.
अरुण सिन्हा कंकड़बाग अंचल क्षेत्र के दस छूटे हुए कामों और बची हुई नाला उड़ाही की सूची तैयार कर लाये थे. उन्होंने बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी ने सामने अपनी समस्याएं रखीं. इसके बाद निगम की ओर से इसका जवाब दिया गया.
वार्ड 46 में भूतनाथ रोड़ से पहाड़ी संप तक काम नाले की उड़ाही ठीक नहीं हुई है.
फिर से उड़ाही का प्रस्ताव भेजा जायेगा.
वार्ड 46 की जनता काॅलोनी मेें ब्लाॅक पांच और छह मेें नाला उड़ाही का काम अधूरा है.
अभी काम चल रहा है.
वार्ड 55 में नाला उड़ाही का काम अधूरा है.
अब वहां नाला उड़ाही काम पूरा किया जा चुका है.
वार्ड 32 के न्यू जक्कनपुर के बीच का काम अधूरा है.
अभी बाइपास नाले पर रामलखन पथ के पास काम चल रहा है.
वार्ड 45 की एलआर्इजी काॅलोनी के नाले की उड़ाही अधूरी है.
देखते हैं
डिफेंस कालोनी में काम अधूरा है.
दो फ्लैंकोें की उड़ाही चल रही है.
इसके अलावा विधायक ने भागवत नगर, वार्ड 46 के रघुनंदन त्रिपाठी पथ और बैंक मेंस काॅलोनी की समस्या बतायी. इस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि निगम वहां सफाई और नाला उड़ाही की समस्या को जल्द दूर करेगा.