आदित्य हत्याकांड के आरोपी सलाखों के पीछे : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि आदित्य सचदेवा हत्याकांड में सभी आरोपी सलाखों के पीछे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आदित्य के परिवार को विश्वास दिलाया कि उन्हें न्याय मिलेगा. पुलिस ने इस मामले में जो प्रदर्शन किया है वो काबिले तारीफ है. हाल में जितनी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 7:19 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि आदित्य सचदेवा हत्याकांड में सभी आरोपी सलाखों के पीछे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आदित्य के परिवार को विश्वास दिलाया कि उन्हें न्याय मिलेगा. पुलिस ने इस मामले में जो प्रदर्शन किया है वो काबिले तारीफ है. हाल में जितनी भी घटनाएं हुई हैं, सभी के आरोपी जेल में है.
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी अपने चश्मा को बदले तो बिहार बदला-बदला नजर आयेगा, लेकिन उन्होंने चश्मा बदलने के बजाय अपनी आंख ही बंद कर ली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बिहार के सुशासन के प्रतीक हैं और इसके लिए किसी से कोई सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. बिहार की जनता जानती है कि नीतीश कुमार का गवर्नेंस कैसा रहा है? भाजपा को पता होना चाहिए कि नीतीश कुमार अपनी राजनीति अपने शर्तों पर करते हैं और बिहार की जनता भी यह जानती है. नीतीश कुमार ने ही बिहार में स्पीडी ट्रायल को लाया था और उससे न्याय की गति भी तेज हुई है. अपराधी यदि अपराध करेंगे तो उन्हें त्वरित सजा भी मिलेगी. नीतीश कुमार के शासन प्रणाली के बदौलत पिछले दस सालों में बिहार पुलिस ने जो नाम कमाया है, उसे बरकरार रखा है. लोगों के मन से भय समाप्त हो गया है.
उन्हें महसूस हो रहा है कि वे सुरक्षित हैं. कानून का पालन ठीक से किया जा रहा है. पुलिस कार्रवाई और अनुसंधान में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है. पिछले 11 सालों में सरकार ने कार्य संस्कृति का विकास किया है. पुलिस के काम में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं किया गया है.
यदि कोई अपराधी अपराध करता है, तो उसपर त्वरित कार्रवाई होती है उसे तुरंत पकड़ कर ट्रायल में लाया जाता है. सूबे में स्पीडी ट्रायल चला कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम नीतीश कुमार ने किया है और नीतीश कुमार का सूबे के आम लोगों से वादा था कि वो बिहार को अपराध मुक्त बना कर ही दम लेंगे.

Next Article

Exit mobile version