69 वर्ष के हुए लालू, सोनिया-नीतीश और जेटली ने दी बधाई
पटना : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजद प्रमुख लालू प्रसाद को उनके 69वें जन्मदिन पर बधाई दी. लालू के करीबी एवं विधायक भोलाप्रसाद यादव ने बताया कि योगगुरु बाबा रामदेव ने भी उनसे फोन पर बात करके उन्हें […]
पटना : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजद प्रमुख लालू प्रसाद को उनके 69वें जन्मदिन पर बधाई दी. लालू के करीबी एवं विधायक भोलाप्रसाद यादव ने बताया कि योगगुरु बाबा रामदेव ने भी उनसे फोन पर बात करके उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने भी प्रसाद को फोन कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. नीतीश ने 10 सर्कुलर रोड पर राबड़ी देवी के निवास पर जाकर लालू को उनके जन्मदिन की बधाई दी.
इससे पहले लालू ने अपने जन्मवर्ष के अनुसार 69 किग्रा का एक केक काटा. इस अवसर पर उनके पास उनकी पत्नी राबड़ी देवी एवं दोनों बेटे तेजस्वी यादव एवं तेजप्रताप यादव भी थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लालू प्रसाद की जिंदगी संघर्षों से भरी हुई थी. मामूली पृष्ठभूमि से आकर राजनीति में इतनी ऊंचाई तक पहुंचना प्रेरणा देता है.”
नीतीश ने उनके जन्मदिन पर कहा, ‘‘मैं प्रार्थना करता हूं कि लालूजी राजनीति में और उंचाइयों को छुएं.” लालू ने इस अवसर पर राज्य के नागरिकों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि बिहार महागठबंधन सरकार के तहत नयी ऊंचाई को छुए. यह मेरे जन्मदिन की तमन्ना है.” इस बीच कई शुभचिंतक 10 सर्कुलर रोड पहुंचे और उनके जन्मदिन पर आज उन्हें शुभकामनाएं दीं. राजद की युवा शाखा ने इस अवसर पर उन्हें 69 किग्रा की माला पहनायी.